T20 World Cup 2021, WI vs BAN: बांग्लादेश के मुंह से छीन लिया वेस्टइंडीज ने मैच, 3 रन से मिली जीत के साथ खोला सीजन में जीत का खाता

Published - 29 Oct 2021, 02:42 PM

West Indies team Players- World Cup 2021-Football culture

T20 World Cup 2021 में शुक्रवार को 23वां मुकाबला बांग्लादेश क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies vs Bangladesh) के बीच खेला गया। टॉस जीतकर बांग्लादेश ने फील्डिंग करने का फैसला किया। जहां, पहले बल्लेबाजी करने उतरी विंडीज ने 143 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 139 के स्कोर तक ही पहुंच सकी और West Indies ने 3 रन से एक रोमांचक जीत दर्ज की।

टॉस जीतकर बांग्लादेश ने चुनी फील्डिंग

West Indies vs Bangladesh
West Indies vs Bangladesh

बांग्लादेश क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies vs Bangladesh) के बीच खेले गए मुकाबले में जब टॉस के लिए सिक्का उछला, तो गिरा बांग्लादेश के पक्ष में। जहां, कप्तान महमुदुल्लाह ने टॉस जीतकर फील्डिंग का निर्णय लिया। मैच में रोस्टन चेज ने वेस्टइंडीज की ओर से डेब्यू किया। जबकि हेडन वॉल्श की जगह जेसन होल्डर को अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया। बांग्लादेश की टीम में भी बदलाव हुए। नुरुल, नुसुम की जगह सॉम्य सरकार और तास्किन को खिलाया गया।

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): क्रिस गेल, एविन लुईस, रोस्टन चेज, निकोलस पूरन (डब्ल्यू), शिमरोन हेटमायर, कीरोन पोलार्ड (सी), आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, ड्वेन ब्रावो, अकील होसेन, रवि रामपॉल

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): सौम्य सरकार, मोहम्मद नईम, लिटन दास (डब्ल्यू), शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह (सी), अफिफ हुसैन, महेदी हसन, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद।

West Indies ने दिया 143 रनों का लक्ष्य

West Indies
West Indies

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी, क्योंकि दोनों ही सलामी बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए। ईविन लुइस 4 (10) और क्रिस गेल 6 (9) पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद डेब्यू मैच खेल रहे रोस्टन चेज ने अच्छी बल्लेलबाजी कर एक छोर संभाला। लेकिन दूसरी छोरकीरोन पोलार्से नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। शिमरॉन हेटमायर 9 (7) पर आउट हुए, वहीं निकोलस पूरन 22 गेंदों पर 40 रन की तेज पारी खेलकर आउट हुए।

इसके बाद रोस्टन चेज भी 39 (46) पर पवेलियन लौटे। ज्वेन ब्रावो 1 (3) रन पर आउट हुए। आखिर में कीरोन पोलार्ड 14 (18) और जेसन होल्डर 15 (5) रन बनाकर नाबाद लौटे। इस तरह West Indies की टीम 7 विकेट खोकर 142 का स्कोर ही खड़ा कर सकी। वहीं बांग्लादेश की ओर से मेहंदी हसन, मुस्ताफुजुर और शोरफुल इस्लाम ने 2-2 विकेट चटकाए।

बांग्लादेश ने 3 रन से हारा मैच

Image

West Indies के दिए 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश क्रिकेट टीम को भी अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। ओपनिंग करने उतरे शाकिब अल हसन के रूप में बांग्लादेश ने पहला विकेट गंवाया, जो 9 (12) रन पर आउट हुए। इसके बाद मोहम्मद नाइम भी 17 (19) रन बनाकर जेसन होल्डर का शिकार हुए। सौम्य सरकार ने 17 (13) रन की पारी खेली और मुशफिकुर रहीम 8 (7) पर पवेलियन लौटे।

इसके बाद बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास और कप्तान महमुदुल्लाह ने अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की और लक्ष्य के करीब पहुंचाया। मगर तभी लिटन दास 44 (43) पर आउट हो गए और मैच में West Indies की वापसी हुई। इसके बाद तो फिर गेंदबाजी टीम ने मैच को हाथ से नहीं निकलने दिया।

आखिर में कप्तान महमुदुल्ला 31 (22) और अफीफ हुसैन 2 (2) रन पर नाबाद लौटे। लेकिन बांग्लादेश की टीम 139-5 रन ही बना सकी और 3 रन से मैच हार गई। इसी के साथ West Indies ने T20 World Cup 2021 में अपनी पहली जीत दर्ज की। बांग्लादेश की ये तीसरी हार है।

Tagged:

west-indies ICC T20 World Cup