विश्व कप 2023 के लिए टीम का ऐलान, 34 साल के घातक बल्लेबाज की एंट्री, 29 साल का खिलाड़ी बना कप्तान, ऐसी है 15 सदस्यीय टीम

author-image
Alsaba Zaya
New Update
West Indies 15 man squad announced for World Cup 2023

World Cup 2023 की मेज़बानी इस बार भारत कर रहा है. सभी देश होने वाले मेगा इवेंट की तैयारी में जुट चुके हैं. साल 2023 में होने वाले विश्व कप में कुल 10 टीमें खेलते हुए नज़र आने वाली है. जिसके लिए 8 टीमें पहले ही क्वलीफाई कर चुकी है. 2 टीमों का अभी भी क्वालीफाई होना बाकी है. जिसके लिए कुल 10 देश ज़िम्बाब्वे में होने वाले क्वालीफायर मुकाबले के लिए 18 जून से भिड़ने वाले हैं. 18 जून से होने वाले क्वालीफायर मुकाबले के लिए वेस्टइंडीज़ ने अपने 15 सदस्यीय टी का ऐलान कर दिया था. लेकिन इसी बीच सिलेक्टर्स ने वेस्टइंडीज़ के स्क्वाड में बड़ा उलटफेर कर दिया है और अपनी टीम में 34 वर्षिय धमाकेदार खिलाड़ी की एंट्री कराई है.

जॉनसन चार्ल्स की हुई एंट्री

World Cup 2023 गौरतलब है कि विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए कुल 10 देश 18 जून से होने वाले क्वालीफायर मुकबाले के लिए एक दुसरे से भिड़ेंगे. जिसके लिए वेस्टइंडीज़ ने बड़ी तैयारी की है. उसने शानदार फॉर्म में चल रहे 34 साल के धमाकेदार बल्लेबाज़ जॉनसन चार्ल्स को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. बता दें कि जॉनसन चार्ल्स एक धमाकेदार बल्लेबाज़ हैं और वह अपनी तूफानी पारी के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में उन्हें टीम में शामिल करना वेस्टइंडीज़ के लिए सही फैसला साबित हो सकता है.

गुडाकेश मोती की जगह टीम में हुए शामिल

World Cup 2023 आपको बता दें कि वेस्टइंडीज ने अपने क्वालीफायर मुकाबले के लिए जिस 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था उसमें फिरकी गेंदबाज़ गुडाकोश मोती को शामिल किया गया था. लेकिन वह इन दिनों अपनी कंधो की चोट से जूझ रहे हैं और अभी तक उबर नहीं पाए हैं. ऐसे में सिलेक्टर्स ने उनकी जगह जॉनसन चार्ल्स को टीम में शामिल किया है. बता दें कि जॉनसन चार्ल्स साल 2016 में टी-20 विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में वेस्टइंडीज़ के अहम खिलाडियों में से एक थे.

विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले के लिए वेस्टइंडीज़ टीम

शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, शमर ब्रूक्स, यानिक कारिया, कीसी कार्टी, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज़, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, कीमो पॉल, निकोलस पूरन और रोमारियो शेफर्ड.

यह भी पढ़ें: ये 10 खिलाड़ी जो IPL 2023 में बिके कौड़ियों के भाव, लेकिन फ्रेंचाइजियों के लिए किया करोड़ों का काम

west indies cricket team World Cup 2023 Shai Hope Johnson Charles