"उन्हें तो देख लेंगे...", शाहीन अफरीदी ने फाइनल से पहले दी सूर्या को धमकी, फाइनल जीतने को लेकर दे दिया ऐसा बयान
Published - 25 Sep 2025, 12:32 PM | Updated - 25 Sep 2025, 12:44 PM

Shaheen Afridi: एशिया कप 2025 के हाई-वोल्टेज फाइनल से पहले पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने एक भड़काऊ बयान देकर माहौल को गर्मा दिया है। भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के बारे में बात करते हुए अफरीदी ने कहा, "हम उन्हें फाइनल में देखेंगे।"
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान का पूरा ध्यान ट्रॉफी उठाने पर है। उनके शब्दों ने एक रोमांचक मुकाबले का माहौल बना दिया है। अब प्रशंसक भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले इस रोमांचक मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Shaheen Afridi ने फाइनल से पहले दी सूर्या को धमकी
एशिया कप 2025 का फाइनल बस आने ही वाला है, और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने अपने तीखे बयानों से विवाद खड़ा कर दिया है। मीडिया से बातचीत के दौरान जब अफरीदी से फाइनल मुकाबले में भारत से भिड़ंत के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने पूरे आत्मविश्वास से कहा, "भारत अभी फाइनल में पहुंचा नहीं है। हम एशिया कप जीतने आए हैं, और जो भी टीम क्वालीफाई करेगी, हम उससे निपट लेंगे।"
टीम इंडिया और कप्तान सूर्यकुमार यादव का नाम लिए बिना आफरीदी का यह कहना कि "उन्हें तो देख लेंगे..." ने खिताबी मुकाबले से पहले ही हलचल मचा दी है। उनका यह बयान पाकिस्तान के दृढ़ संकल्प के साथ भारत के प्रति गुस्से और अहंकार भी दर्शाता है, जिसके लिए पहले भी उनकी जमकर आलोचना हो चुकी की है।
MEET THIS JOKER AND FRAUD BOWLER, SHAHEEN AFRIDI🤡
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) September 24, 2025
He played 2 matches against India in this Asia Cup — bowled 5.5 overs, conceded 63 runs, and taken 0 wickets. Yet look at his attitude: he says, “India hasn’t reached the final yet, when they do, then we’ll see.” First, bsdk you… pic.twitter.com/kkovpN7upN
ये भी पढ़ें- "आज ऐसा नहीं हुआ..." फाइनल में जगह बनाने के बाद भी खुश नहीं सूर्या, शिवम दुबे को नंबर-3 पर भेजने की वजह बताई
Shaheen Afridi का प्रदर्शन सवालों के घेरे में
दिलचस्प बात यह है कि अफरीदी (Shaheen Afridi) के ये शब्द ऐसे समय में आए हैं जब टूर्नामेंट में उनका अपना प्रदर्शन बिल्कुल भी प्रभावशाली नहीं रहा है। कई प्रशंसक और विशेषज्ञ मैदान पर उनके वास्तविक प्रभाव की तुलना में उनके रवैये पर सवाल उठाने लगे हैं।
इस एशिया कप में, उन्होंने भारत के खिलाफ दो मैच खेले हैं, लेकिन कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। 5.5 ओवरों में, अफरीदी ने बिना एक भी विकेट लिए 63 रन खर्च किए हैं। भारत के बल्लेबाजी क्रम को भेदने में उनकी नाकामी चर्चा का विषय रही है, खासकर पाकिस्तान के स्ट्राइक गेंदबाज के रूप में उनकी प्रतिष्ठा को देखते हुए।
सोशल मीडिया पर भी आलोचकों ने उन्हें खरी खोटी सुनाई है। कुछ ने तो उन्हें "जोकर और धोखेबाज गेंदबाज" तक कह डाला, जिससे उनके फीके गेंदबाजी आंकड़ों और मैदान के बाहर उनके बेबाक दावों के बीच का अंतर उजागर होता है।
फाइनल से पहले बड़ा दांव
आलोचनाओं के बावजूद, अफरीदी (Shaheen Afridi) का कहना है कि पाकिस्तान अंतिम मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है। उनकी यह टिप्पणी न केवल भारत के लिए एक चेतावनी जैसी है, बल्कि यह संकेत भी कि पाकिस्तान अपनी रणनीति और क्रियान्वयन को लेकर आश्वस्त है।
एशिया कप फाइनल हमेशा कड़ी प्रतिद्वंद्विता लेकर आता है, और अफरीदी की टिप्पणियों के साथ, यह और भी गर्माहट पैदा कर चुका है। फाइनल में पाकिस्तान का सामना भारत से हो या किसी और टीम से, सभी की निगाहें अफरीदी पर होंगी कि क्या वह बड़े मंच पर अपना कमाल दिखा पाते हैं। गेंदबाजी में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद, यह शायद उनके लिए आलोचकों को चुप कराने सबसे अच्छा मौका होगा... अगर वो फाइनल में पहुंचते हैं।
ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम फिक्स, 23 वर्षीय खिलाड़ी का डेब्यू, बुमराह समेत इन 17 खिलाड़ियों को मौका
Tagged:
team india PAKISTAN TEAM india vs pakistan Shaheen Afridi pakistan cricket news Shaheen Afridi Statement