सलीम दुर्रानी को खोने का दर्द झेल भी नहीं पाई टीम इंडिया में फिर पसरा मातम, 4376 रन बनाने वाले खिलाड़ी का हुआ निधन

Published - 06 Apr 2023, 09:12 AM

सलीम दुर्रानी को खोने का दर्द झेल भी नहीं पाई टीम इंडिया में फिर पसरा मातम, 4376 रन बनाने वाले खिलाड...

देश में इन दिनों IPL 2023 धूम मचा रहा है. आए दिन एक से एक बढ़-चढ़ कर रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. एक और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही भारत के पूर्व स्टार ऑलराउंडर सलीम दुर्रानी का निधन हो गया था जिससे अभी टीम इंडिया उबर भी नहीं पाई थी कि एक और दिग्गज की मौत ने क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है. तमाम दिग्गज इस क्रिकेटर के निधन पर दुख जता रहे है.

IPL 2023 के बीच टीम इंडिया के इस दिग्गज खिलाड़ी का हुआ निधन

दरअसल टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रहे सुधीर नाईक (Sudhir Naik Passed Away) अब हमारे बीच नहीं रहे और इस दुनिया से रुखसत हो गए. सुधीर का बुधवार को मुंबई के एक नीजी अस्पताल में निधन हुआ जिसके बाद क्रिकेट जगत में सन्नटा पसरा हुआ है. इस बात की जानकारी मुंबई क्रिकेट संघ ने साझा की है और बताया कि सुधीर हमारे बीच नहीं रहे. सुधीर मुंबई में अपने परिजनो के साथ रहते थें. हालांकि सुधीर के जाने के बाद उनका परिवार को गहरा सदमा लगा है. बता दें कि सुधीर नाईक ने भारतीय क्रिकेट के लिए काफी योगदान दिया है. इसके अलावा वह घरेलू क्रिकेट में अपने दमदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं.

बाथरूम से फिसलने की वजह से हुई मौत-MCA

मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि,

"कुछ ,समय पहले सुधीर नाईक बाथरूम से गिर गए थे और इस वजह से उन्हें सर में गभीर चोट आई थी. बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सुधीर इस चोट से कभी उभर नहीं पाएं और कोमा में चले गए थे और अंत में वह इस दुनिया को छोड़ कर चले गएं".

बहरहाल सुधीर ने मुंबई के अलावा टीम इंडिया के लिए भी अहम भूमिका निभा चुके हैं. उनके कार्य को हमेशा याद रखा जाएगा.

साल 1974 में किया डेब्यू

गौरतलब है कि सुधीर नाईक ने टीम इंडिया के लिए 3 टेस्ट मैच में अपना योगदान दिया है. साल 1974 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू किया. टेस्ट की दूसरी पारी में सुधीर ने 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली . हालांकि उन्होंने मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में काफी योगदान दिया है. मुंबई के लिए खेलते हुए सुधीर ने कुल 85 मुकाबले खेले हैं और लगभग 35 की औसत के साथ 4376 रन जड़े हैं. वहीं सुधीर ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में एक दोहरा शतक के साथ-साथ 7 शतक भी लगाया है.

यह भी पढ़ें: शुक्र है वो नहीं आई…’ ऋपभ पंत की फैन ने भरे स्टेडियम में की उर्वशी रौतेला की बेइज्जती, तो भड़की एक्ट्रेस ने करारा ऐसा जवाब

Tagged:

team india IPL 2023 india cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.