SA vs IND, Weather Report: दूसरे टेस्ट मैच में बारिश डाल सकती है खलल, जानिए 5 में से कितने दिन बारिश के हैं आसार

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs SA, team india

(Weather Report) Team India ने सेंचुरियन किला फतह कर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। इस मैच में भारत जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगा, तो वहीं साउथ अफ्रीकी टीम जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर करना चाहेगी। लेकिन मौसम पर इस मैच का असर दिख सकता है। तो आइए मैच से पहले आपको इस मैच से पहले Weather Report बता देते हैं।

कैसा रहेगा मौसम का हाल?

South Africa vs Team India Weather Report South Africa vs Team India Weather Report

South Africa vs Team India के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारतीय टीम मैच जीतकर, सीरीज अपने नाम करके इतिहास रचना चाहती है। तो वहीं मेजबान टीम सीरीज को बराबर करने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी। मगर मौसम तो कुछ और ही कहानी बयां करता दिख रहा है।

3 जनवरी से शुरु हो रहे मैच में 5 में से 4 दिन बारिश के आसार दिख रहे हैं। जबकि सिर्फ मैच का तीसरे दिन ही बादल साफ नजर आ रहे हैं। यदि ये पूर्वानुमान सही साबित होता है, तो यकीनन ये मैच ड्रॉ हो सकता है। हालांकि सभी उम्मीद करेंगे कि बारिश ना हो और मैच खेला जा सके।

Weather Report 5 Days

पहला दिन : तापनाम 25-14 डिग्री, ह्यूमिडिटी 58-82 %, हवा, 20-14 किलोमीटर प्रति घंटा, बारिश की आशंका 70 से 60 %

दूसरा दिन : तापनाम 25-14 डिग्री, ह्यूमिडिटी 60-80 %, हवा, 19-14 किलोमीटर प्रति घंटा, बारिश की आशंका 50 से 60 %

तीसरा दिन : तापनाम 27-15 डिग्री, ह्यूमिडिटी 54-69 %, हवा, 17-11 किलोमीटर प्रति घंटा, दिन में बारिश की आशंका नहीं है

चौथा दिन : तापनाम 25-14 डिग्री, ह्यूमिडिटी 59-80 %, हवा, 16-12 किलोमीटर प्रति घंटा, बारिश की आशंका 60 से 70 %

पांचवां दिन : तापनाम 23-13 डिग्री, ह्यूमिडिटी 66-81 %, हवा, 17-14 किलोमीटर प्रति घंटा, बारिश की आशंका 50 से 60 %

Team India के पास है 1-0 की बढ़त

team india

सेंचुरियन में खेले गए टेस्ट मुकाबले में भारत ने 113 रनों से शानदार जीत दर्ज कर इतिहास रचा। विराट एंड कंपनी पहली एशियाई टीम बनी, जिसने सेंचुरियन में टेस्ट मैच में जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही Team India के पास 1-0 की बढ़त हो चुकी है। अब यदि जोहान्सबर्ग में मौसम (Weather) साथ देता है, तो भारत इस मैच को जीतने का प्रबल दावेदार होगा।

दरअसल, पिछले 41 सालों में भारत को इस मैदान पर हार नहीं मिली है। इसके अलावा टीम पिछला मैच जीतकर आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी। जबकि साउथ अफ्रीका के ऊपर सीरीज बचाने का दबाव होगा और उनके अनुभवी खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक ने अचानक टेस्ट से संन्यास ले लिया है, उनका रिप्लेसमेंट तलाशना भी घरेलू टीम के लिए आसान नहीं होगा।

team india Weather report