दिल्ली-चेन्नई की भिड़ंत में बारिश बनेगी विलेन, तो सिर्फ इतने ओवर का होगा मैच! जानिए पिच-मौसम की जानकारी

Published - 30 Mar 2024, 11:59 AM

DC vs CSK: दिल्ली-चेन्नई की भिड़ंत में बारिश बनेगी विलेन, तो सिर्फ इतने ओवर का होगा मैच! जानिए पिच-मौ...

DC vs CSK: रविवार 31 मार्च को आईपीएल 2024 में डबल हेडर मुकाबला खेला जाएगा. पहला मैच गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सीएसके बीच डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम विशाखापट्टनम में खेला जाएगा.

सीएसके ने अब तक आईपीएल 2024 में खेले गए 2 मैच को अपने नाम किया है, जबकि दिल्ली को अपना दोनों मुकाबला गंवाना पड़ा है.ऐसे में सीएसके और दिल्ली के बीच होने वाले मुकाबले में मौसम का मिजाज़ कैसा होने वाला और विशाखापट्टम की पिच पर कौन सी टीम को फायदा मिलने वाला है. आईए डालते हैं एक नज़र.

DC vs CSK: ऐसा रहेगा मौसम

  • दिल्ली और सीएसके के बीच होने वाला मुकाबले में विशाखापट्टनम का मिजाज़ ठीक रहने वाला है.
  • मौसम सुहावना रहने की उम्मीद है. एक्यू वेदर रिपोर्ट के अनुसार दिन में 33 डिग्री अधिकतम तापमान रहने वाला है. बारिश होने की संभावना 0 प्रतिशत है. इसके अलावा हवा 26 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफतार से चलने वाली है.
  • मौसम विभाग की मानें तो बारिश मैच में कोई भी दखलअंदाज़ नहीं देगी.

DC vs CSK: पिच रिपोर्ट

  • विशाखापट्टनम स्टेडियम की बात करें तो इस पिच पर पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को फायदा होता है. अब तक इस मैदान पर 10 टी-20 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों ने 7 मुकाबले जीते हैं.
  • विशाखापट्टनम की पिच बल्लेबाज़ों के लिए अनुकूल मानी जाती है, जबकि स्पिन गेंदबाज़ों को भी इस पिच पर मदद मिलती है.
  • पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम का इस मैदान पर औसतन स्कोर 128 रन है, जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम का औसतन स्कोर 109 रन है.

DC vs CSK: हेड टू हेड

  • सीएसके और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक 29 मैच खेले गए हैं. जिसमें सीएसके का पलड़ा भारी रहा है. सीएसके ने 19 मुकाबले को अपने नाम किया है, जबकि दिल्ली ने केवल 10 मैच जीते हैं.
  • होने वाला 30वां मुकाबला दोनों टीमो के लिए अहम है. सीएसके की कमान इस बार नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथ में है, जबकि ऋषभ पंत दिल्ली के कप्तान है.

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, रिकी भुई, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद, मुकेश कुमार

सीएसके की संभावित प्लेइंग इलेवन

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान

ये भी पढ़ें: विराट कोहली का T20 वर्ल्ड कप 2024 से पत्ता साफ करने को तैयार 22 साल का बल्लेबाज, हर तीसरी गेंद पर जड़ता है SIX

Tagged:

IPL 2024 DC vs CSK CSK vs DC