IND vs SL: दूसरे T20 में बारिश का सितम, तो पिच बल्लेबाजों के लिए बेरहम, जानिए किस टीम का पलड़ा रहेगा भारी
IND vs SL: दूसरे T20 में बारिश का सितम, तो पिच बल्लेबाजों के लिए बेरहम, जानिए किस टीम का पलड़ा रहेगा भारी

टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे (IND vs SL)  के शुरू होने में कुछ ही समय बचा है। 27 जुलाई को शाम सात बजे तीन सीरीज का पहला टी20 मैच खेला जाएगा। नए हेड कोच गौतम गंभीर और नए टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव इस मुकाबले के जरिए अपने कार्यकाल की शुरुआत करने वाले हैं।

लिहाजा, भारतीय टीम और उसके फैंस के लिए यह श्रृंखला काफी अहम है। भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच टी20  सीरीज का दूसरा मुकाबला 28 जुलाई को खेला जाना है। पल्लेकेले का मैदान इस भिड़ंत की मेजबानी करने वाला है। ऐसे में आइए जानते हैं कि दूसरे टी20 मैच  के दौरान मौसम और पिच का हाल कैसा रहेगा?

IND vs SL: पिच पर किसका रहेगा पलड़ा भारी?

  • भारतीय क्रिकेट फैंस IND vs SL टी20 सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। श्रीलंका की सरजमीं पर खेली जाने वाली यह श्रृंखला सभी के लिए काफी खास है।
  • इसमें सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट में कप्तानी और गौतम गंभीर अपने कोचिंग करियर का आगाज करेंगे। ऐसे में टीम इंडिया के समर्थकों और मैनेजमेंट की निगाहें गौतम गंभीर पर ही टिकी होगी।
  • 28 जुलाई को सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। पल्लेकेले का पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम इस भिड़ंत की मेजबानी करने वाला है। बात की जाए यहां कि पिच की तो इसपर बल्लेबाज अपना जलवा बिखेर सकते हैं।
  • बैटर्स के लिए इस मैदान पर रन बनाना काफी आसान होता है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि IND vs SL दूसरा टी20 मैच हाईस्कोरिंग होगा। हालांकि, स्पिनर्स भी शानदार प्रदर्शन करते दिखाई दे सकते हैं। लेकिन उम्मीद की जा सकती है।

IND vs SL: ऐसा रहेगा मौसम का हाल!

  • नजर डाली जाए मौसम के हाल पर तो IND vs SL दूसरे टी20 मुकाबले पर बारिश का कुछ खास प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। Accuweather.com की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को बारिश होने की संभावना सिर्फ 20 फीसदी है।
  • लिहाजा, दर्शक पूरे मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। वहीं, मैच के दौरान अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
  • इसके अलावा नमी 75 प्रतिशत तक होगी। हवा 19 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी। आसमान में बादल छाये रहने की भी संभावना जताई गई है।

IND vs SL हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

  • भारत और श्रीलंका का टी20 क्रिकेट में आमना-सामना अब तक 29 बार हुआ है। इस दौरान टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है। भारतीय खिलाड़ियों ने श्रीलंकाई टीम को धूल चटाकर अपना दबदबा कायम किया है।
  • भारतीय टीम श्रीलंका को 19 टी20 मुकाबलों में मात दे चुकी है। जबकि श्रीलंकाई टीम भारत के खिलाफ नौ मैच ही जीत पाई है। वहीं, एक मुकाबले का नतीजा भी नहीं निकल पाई।

यह भी पढ़ें: 3 महीने पहले ही अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया! MI-RCB के 4-4 खिलाड़ियों को मौका

यह भी पढ़ें: द्रविड़ की कोचिंग में मौका पाने के लिए तरसे इन 2 खिलाड़ियों की होगी घर वापसी, इस दौरे पर अजीत अगरकर देंगे चांस