'हम हाथ मिलाने नहीं मुंहतोड़ जवाब...', सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में की पाकिस्तान की बेइज्जती, दिया मिर्ची लगने वाला बयान

Published - 15 Sep 2025, 04:18 PM | Updated - 15 Sep 2025, 04:25 PM

Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav: टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने एशिया कप 2025 में भारत की पाकिस्तान पर जीत के बाद पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने तीखे शब्दों से सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस स्टार बल्लेबाज ने साफ कर दिया कि टीम इंडिया मैदान पर दोस्ताना व्यवहार करने की बजाय कड़ा जवाब देने में विश्वास रखती है।

कप्तान सूर्या का यह बेबाक बयान तेजी से वायरल हो रहा है, जिस लेकर भारत और पाकिस्तान के प्रशंसकों के बीच बहस भी छिड़ गई है। हालांकि भारतीय फैंस ने उनके इस रवैये की सराहना की, लेकिन यह निश्चित रूप से पाकिस्तानी खेमे को रास नहीं आया और वो इसकी कड़ी आलोचना भी कर रहे हैं। लेकिन सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अपने बयान पर अड़े रहे और उन्होंने मैच के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कुछ ऐसा बोल दिया जिससे पाकिस्तानी दिग्गजों और आवाम को मिर्ची लग गई।

Suryakumar Yadav ने नो हैंडशेक को बताया सही

एशिया कप 2024 (Asia Cup 2025) में भारत ने पाकिस्तान (India vs Pakistan) को शानदार तरीके से हराया, और इस जीत के बाद पारंपरिक हैंडशेक करने के नियम को तोड़ने का फैसला किया। ये कदम सिर्फ एक खेल-नियम नहीं, बल्कि भावनात्मक, राजनीतिक और सामाजिक संवेदनाओं से जुड़ा हुआ प्रतीत हुआ। क्योंकि भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बताया कि यह निर्णय खेल की मर्यादा से ऊपर है। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसी चीजें हैं, जिनका संबंध सिर्फ खेल तक नहीं है।

कप्तान सूर्या ने इस फैसले के पीछे पहलगाम आतंकी हमले को कारण बताया। उन्होंने कहा कि टीम की भावना और राष्ट्रीय संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए वो फैसले के साथ हैं। उनके बयान से ये बात स्पष्ट थी कि हम यहां हाथ मिलाने नहीं बल्कि मुंहतोड़ जवाब देने आए हैं।

ये भी पढ़ें- भारत से शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी फैंस ने टीम इंडिया से लगाई गुहार, इस वजह से की अगला मैच बायकॉट करने की मांग

कुछ चीजें खेल भावना से परे- सूर्या

मैच के ठीक बाद, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी किया, जिसमें उन्होंने साफ लिखा- "कुछ चीजें खेल भावना से परे होती हैं। हम पहलगाम के परिवारों और अपने सशस्त्र बलों के साथ खड़े हैं।"

इस पोस्ट में उन्होंने यह जताया कि हैंडशेक ना करना सिर्फ विरोध या बुरा व्यवहार नहीं है, बल्कि यह एक इशारा है कि दर्द और संवेदनाएं उनसे जुड़ी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह निर्णय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप है, यानी यह व्यक्तिगत भावनाओं से ज्यादा एक संगठित राष्ट्रीय दृष्टिकोण है।

टीम इंडिया के जवाब से सकते में पाक

दरअसल, भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच हुए मैच में जैसे ही टीम इंडिया ने जीत दर्ज की। क्रीज पर मौजूद कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और शिवम दुबे आपस में बधाई देते हुए सीधे पवेलियन की ओर रुख कर लिया। इस दौरान उन्होंने न तो पलट कर किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी से बात की और न ही उनसे हाथ मिला। यहीं नहीं जब वो ड्रेसिंग रूप में पहुंचे तो उन्होंने मुख्य गेट बंद भी कर दिया।

भारतीय टीम के इस दो टूक व्यवहार से पाकिस्तान टीम सकते में दिखी लेकिन टीम इंडिया स्पष्ट थी कि वो पहलगाम पीड़ितों के साथ हैं। टीम के सभी सदस्यों के मन ने यह भाव था कि आज की जीत पहलगाम के पीड़ितों और हमारी रक्षा करने वाले हमारे बहादुर सशस्त्र बलों को समर्पित है।

ये भी पढ़ें- शुभमन गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद किया ऐसा पोस्ट, पाक खिलाड़ी देखकर खो देंगे अपने आपा

Tagged:

shubman gill Suryakumar Yadav india vs pakistan cricket news Asia Cup 2025 Suryakumar Yadav Statement