"विश्वकप भारत में है तो...", वर्ल्ड कप 2023 से 2 महीने पहले रोहित शर्मा ने भरी हुंकार, बताया कैसे बनेंगे चैंपियन

author-image
Pankaj Kumar
New Update
"विश्वकप भारत में है तो...", वर्ल्ड कप 2023 से 2 महीने पहले Rohit Sharma ने भरी हुंकार, बताया कैसे बनेंगे चैंपियन

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम ने 2013 के बाद से कोई भी आईसीसी का खिताब नहीं जीता है. वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में ही होना है. टीम इंडिया के पास ये बड़ा अवसर है 2013 से चले आ रहे ICC खिताब के सूखे को समाप्त करने का और 2011 के बाद एक बार फिर से वनडे का विश्व कप (World Cup 2023) जीतने का. इस विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम और फैंस को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से बड़ी उम्मीदें हैं. रोहित शर्मा ने एक बयान देकर इन उम्मीदों को और बढ़ा दिया है.

रोहित शर्मा ने दिया महत्वपूर्ण बयान

Rohit Sharma Rohit Sharma

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा है कि, 'आईसीसी चैंपियनशिप खिताब वे खिताब हैं जिन्हें आप जीतना चाहते हैं. भारत में होने जा रहे वनडे विश्व कप को जीतने के लिए हम वो सबकुछ करेंगे जो हमने पिछले सालों में खिताब जीतने के लिए किया है. हम भारत के लिए खिताब जीतना चाहेंगे.' रोहित शर्मा के इस बयान के बाद उनके फैंस का उत्साह बढ़ गया है.

2019 में रोहित शर्मा ने किया था असाधारण प्रदर्शन

Rohit sharma Rohit sharma

मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 2019 विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. रोहित शर्मा ने इंग्लैंड में खेले गए उस विश्व कप में 9 मैचों में 81.00 की औसत से 648 रन बनाए थे. इस दौरान रोहित शर्मा ने 5 शतक लगाए थे. किसी एक विश्व कप में सर्वाधिक शतक का ये रिकॉर्ड है.

रोहित शर्मा के लिए आखिरी मौका होगा

Rohit sharma Rohit sharma

2021 में जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई थी तब उन्हें एक बेहतरीन कप्तान के तौर पर दिखाया गया था लेकिन ये धाकड़ खिलाड़ी भारतीय टीम को अपनी कप्तानी में अबतक कोई भी बड़ी सीरीज दिलाने में कामयाब नहीं रहा है. एशिया कप 2022, टी 20 विश्व कप 2022 और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल. तीनों मौकों पर रोहित शर्मा बतौर कप्तान असफल रहे हैं. वनडे विश्व कप 2023 उनको अपनी कप्तानी साबित का करने आखिरी मौका है. अगर वे यहां भी चूकते हैं तो फिर टीम इंडिया की कप्तानी के साथ उनकी जगह भी खतरे में आ जाएगी.

ये भी पढ़ें- एशिया कप खत्म होते ही ये 3 खिलाड़ी देंगे टीम इंडिया को धोखा! संन्यास लेने का कर दिया ऐलान

Rohit Sharma World Cup 2023