BCCI: एशिया कप 2023 को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के बीच लंबे समय तक विवाद चला. बीसीसीआई ने सुरक्षा का मुद्दा बताते हुए टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था जिसके बाद इस टूर्नामेंट को हाईब्रिड मॉडल में आयोजित करने का फैसला किया गया और 4 मैच पाकिस्तान तथा 9 मैच श्रीलंका में कराने का फैसला किया गया. पीसीबी के अध्यक्ष जका अशरफ ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों को पाकिस्तान में होने वाले मैच देखने के लिए आमंत्रित किया था और इस आमंत्रण को स्वीकार करते हुए बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) और राजीव शुक्ला पाकिस्तान पहुँचे थे.
राजाओं की तरह हुआ स्वागत
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के आग्रह पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पाकिस्तान पहुँचे थे. बीसीसीआई के ये दोनों उच्च पदस्थ अधिकारी लाहौर पहुँचे थे और श्रीलंका तथा अफगानिस्तान के बीच हुए आखिरी लीग मैच में उपस्थित थे. इस दौरान पीसीबी ने इन दोनों अधिकारियों का जमकर स्वागत किया. स्वागत से अभिभूत बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा, पाकिस्तान की यात्रा सुखद रही. वहां हमारा किसी राजा की तरह स्वागत किया गया.
डिनर का आयोजन
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के सम्मान में लाहौर में रात्रि भोज का आयोजन किया था जिसमें लाहौर के गवर्नर, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी और टीम के सदस्य, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी और टीम के सदस्य, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी और टीम के सदस्य तथा पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सदस्य मौजूद रहे. इश दौरान रोजर बिन्नी और राजीव शुक्ला के भाषण भी हुए थे.
क्या होगी द्विपक्षीय सीरीज?
भारत और पाकिस्तान के बीच 11 साल से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है. ये दोनों टीमें एशिया कप या फिर आईसीसी के किसी टूर्नामेंट में एक दूसरे से भिड़ती हुई दिखाई देती हैं. ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष के पाकिस्तान दौरे के बाद ये उम्मीद जगी है कि क्या भारत-पाकिस्तान न सही किसी न्यूट्रल वेन्यू पर ही इन दोनों देशों के बीच वनडे, टी 20 या फिर टेस्ट सीरीज का आयोजन हो सकता है?