पाकिस्तान में राजाओं की तरह हुआ रोजर बिन्नी का स्वागत, खुद तारीफ करते नहीं थक रहे BCCI अध्यक्ष

author-image
Pankaj Kumar
New Update
we were welcomed like a king in pakistan said bcci president roger binny

BCCI: एशिया कप 2023 को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के बीच लंबे समय तक विवाद चला. बीसीसीआई ने सुरक्षा का मुद्दा बताते हुए टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था जिसके बाद इस टूर्नामेंट को हाईब्रिड मॉडल में आयोजित करने का फैसला किया गया और 4 मैच पाकिस्तान तथा 9 मैच श्रीलंका में कराने का फैसला किया गया. पीसीबी के अध्यक्ष जका अशरफ ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों को पाकिस्तान में होने वाले मैच देखने के लिए आमंत्रित किया था और इस आमंत्रण को स्वीकार करते हुए बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) और राजीव शुक्ला पाकिस्तान पहुँचे थे.

राजाओं की तरह हुआ स्वागत

Roger Binny Roger Binny

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के आग्रह पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पाकिस्तान पहुँचे थे. बीसीसीआई के ये दोनों उच्च पदस्थ अधिकारी लाहौर पहुँचे थे और श्रीलंका तथा अफगानिस्तान के बीच हुए आखिरी लीग मैच में उपस्थित थे. इस दौरान पीसीबी ने इन दोनों अधिकारियों का जमकर स्वागत किया. स्वागत से अभिभूत बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा, पाकिस्तान की यात्रा सुखद रही. वहां हमारा किसी राजा की तरह स्वागत किया गया.

डिनर का आयोजन

Roger Binny Roger Binny

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई (BCCI)  अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के सम्मान में लाहौर में रात्रि भोज का आयोजन किया था जिसमें लाहौर के गवर्नर, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी और टीम के सदस्य, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी और टीम के सदस्य, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी और टीम के सदस्य तथा पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सदस्य मौजूद रहे. इश दौरान रोजर बिन्नी और राजीव शुक्ला के भाषण भी हुए थे.

क्या होगी द्विपक्षीय सीरीज?

IND vs PAK IND vs PAK

भारत और पाकिस्तान के बीच 11 साल से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है. ये दोनों टीमें एशिया कप या फिर आईसीसी के किसी टूर्नामेंट में एक दूसरे से भिड़ती हुई दिखाई देती हैं. ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष के पाकिस्तान दौरे के बाद ये उम्मीद जगी है कि क्या भारत-पाकिस्तान न सही किसी न्यूट्रल वेन्यू पर ही इन दोनों देशों के बीच वनडे, टी 20 या फिर टेस्ट सीरीज का आयोजन हो सकता है?

ये भी पढ़ें- VIDEO: 10 छक्के- 5 चौके…, निकोलस पूरन में आई सूर्या की आत्मा, गेंदबाजों की कुटाई कर महज इतनी गेंदों में ठोका तूफानी शतक

bcci PCB asia cup 2023 Roger Binny