"हम तो शुरू में ही...", ऋषभ पंत ने मुंबई से हार के बाद इस सीनियर खिलाड़ी की लगाई क्लास, फोड़ दिया सारा ठीकरा

author-image
Pankaj Kumar
New Update
"हम तो शुरू में ही...", Rishabh Pant ने मुंबई से हार के बाद इस सीनियर खिलाड़ी की लगाई क्लास, फोड़ दिया सारा ठीकरा

Rishabh Pant: आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 29 रन से हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 235 रन का बड़ा लक्ष्य मिला था. दिल्ली 8 विकेट पर 205 रन बना सकी.

दिल्ली के लिए ट्रिस्टन स्टब्स एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जो मुंबई के गेदंबाजों पर भारी पड़े. इस खिलाड़ी ने 25 गेंदों पर नाबाद 71 रन बनाए. स्टब्स ने 7 छक्के लगाए. इसके अलावा पृथ्वी शॉ ने 40 गेंदों में 66 रन बनाए. 5 मैचों में दिल्ली की ये चौथी हार है. टीम के लिए ये हार बेहद निराशाजनक है. आईए जानते हैं कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने क्या कहा.

Rishabh Pant का बयान

  • मुंबई के खिलाफ मिली 29 रन की हार से निराश ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने एक तरह से डेविड वॉर्नर की सुस्त बल्लेबाजी पर तंज कसते हुए कहा,
  • मैच हम जीत सकते थे लेकिन पावर प्ले में जितने रन हमें चाहिए थे वो नहीं आए.
  • बाद के कुछ ओवर्स में अच्छी बल्लेबाजी हुए लेकिन इतने बड़े स्कोर का पीछा करते हुए लगातार रन बनाने की जरुरत होती है. ये आसान नहीं होता.
  • हमारी गेंदबाजी खराब रही. गेंदबाज विविधता नहीं ला पाए. हमें डेथ ओवर की गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी पर काफी काम करने की जरुरत है.

ये भी पढ़ें- 272 रन जड़ने के बावजूद श्रेयस अय्यर प्लेइंग-XI में करेंगे बड़ा उलटफेर? इन 11 खिलाड़ियों से CSK को देंगे मात

दूसरी बार 200 के पार पहुँची मुंबई

  • मुंबई इंडियंस दूसरी बार इस सीजन में 200 के पार पहुँची.
  • हैदराबाद के खिलाफ 246 रन बनाने के बावजूद मैच हारने वाली मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों पर भी रहम नहीं दिखाई और 20 ओवर में 5 विकेट पर 234 रन बनाए.
  • मुंबई के लिए रोहित शर्मा ने 27 गेंद में 49, ईशान किशन ने  23 गेंद में 42, टिम डेविड ने 21 गेंद में 45 और रोमारियो शेफर्ड ने 10 गेंदों में 39 रन की पारी खेली.

दिल्ली की खराब गेंदबाजी

  • लगातार दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी काफी निराशाजनक रही. टीम का हर गेंदबाज मंहगा साबित हुआ.
  • एनरिक नॉर्किया जिन्हें टीम की गेंदबाजी का मुख्य हथियार माना जा रहा था लेकिन वे हर मैच में महंगे साबित हो रहे थे. मुंबई के खिलाफ भी वे बेहद महंगे रहे. 4 ओवर में 65 रन लुटा बैठे.
  • आखिरी ओवर में रोमारियो शेफर्ड ने उन्हें 32 रन पीटे. ईशांत शर्मा, रिचर्डसन भी महंगे रहे.
  • इस वजह से दिल्ली ने लगातार दूसरे मैच में 200 से अधिक रन लुटाए. बता दें कि दिल्ली के खिलाफ केकेआर ने 272 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें- KKR के तूफान को रोकने के लिए इस विदेशी का सहारा लेंगे ऋतुराज! प्लेइंग-XI में कर सकते हैं बड़ा बदलाव

Rohit Sharma hardik pandya rishabh pant mi vs dc IPL 2024