WTC Final : भारतीय टीम का आईसीसी खिताब जीतने का सपना रविवार को एक बार फिर अधूरा रह गया।टीम इंडिया एक बार फिर किनारे पर आकर हार गई। रविवार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को हार का सामना करना पड़ा। खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 209 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने भी इस हार पर निराशा जताई है. आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा...
WTC final में हार के बाद भड़के BCCI के बॉस रोजर बिन्नी
रोजर बिन्नी (Roger Binny)के मुताबिक ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ के बीच 285 रन की साझेदारी ने मैच को एकतरफा बना दिया। रोजर बिन्नी ने टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद कहा,
'मैच के पहले दिन हम हार गए। ऑस्ट्रेलिया ने जो बड़ी साझेदारी की उसने खेल का रुख ही बदल दिया. नहीं तो खेल बराबर था। यदि आप उस साझेदारी को हटा दें, तो खेल पूरी तरह से स्तरीय था। मुझे लगता है कि हम 5वें दिन देर से आए थे, लेकिन हम पहले दिन खेल हार गए। ऑस्ट्रेलिया ने 200 से अधिक रनों की एक बड़ी साझेदारी की जिसने वास्तव में मैच का पासा पलट दिया। उस साझेदारी को छोड़ दें तो मैच बराबरी पर रहा।"
साथ ही रोजर बिन्नी ने कहा, हमें इस हार के बाद भी अपना आत्मविश्वास कम नहीं होने देना चाहिए. हमारे पास भविष्य में कई बड़े टूर्नामेंट हैं, जिसमें घर में विश्व कप भी शामिल है। यह हमारे लिए सबसे जरूरी है।
WTC final में भारतीय टीम का फ्लॉप प्रदर्शन
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियन को खोया है। पिछले सीजन में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस दौरान टीम इंडिया कीवी टीम से 8 विकेट से हार गई। इसके बाद टीम इंडिया इसी सत्र में ऑस्ट्रेलिया से 209 से हार गई। अगर टीम इंडिया के प्रदर्शन की बात करें तो डब्ल्यूटीसी के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का प्रदर्शन खेल के सभी विभागों में पूरी तरह से निराशाजनक रहा. गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक जहां भारतीय टीम का प्रदर्शन फ्लॉप रहा।
अजिंक्य रहाणे का शानदार प्रदर्शन
बहरहाल, टीम इंडिया के इस मैच में अगर एक चीज सकारात्मक है तो वह अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन है। जिन्होंने पहली पारी में 89 और दूसरी पारी में 46 रन बनाए थे. रहाणे के पहली पारी के स्कोर के दम पर टीम इंडिया फॉलोऑन के खतरे को टालने में भी सफल रही