डिविलियर्स ने किया ऐलान, कहा- आज घायल शेर करते सकते हैं शिकार

Published - 12 May 2018, 08:50 AM

खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें संस्करण में भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपनी छवि सुधार नहीं पाई. हर बार की तरह इस बार भी यह टीम दिग्गजों से सजे होने के बावजूद अंतिम चार में भी जगह नहीं बना पाई. अब तक विराट एंड कंपनी वाली आरसीबी ने कुल 10 मुकाबले खेले हैं जिसमें इस टीम को महज तीन जीत नसीब हुआ है वहीं साथ मैचों में इस टीम ने शिकस्त झेली है. प्लेऑफ़ की बात करें तो दो टीमें करीब करीब इस दौड़ बाहर हो चुकी हैं. जिसमें पहली टीम दिल्ली डेयर डेविल्स है वहीं दूसरी आरसीबी. आज इन्हीं दोनों के बीच फिरोजशाह कोटला दिल्ली में मैच खेला जाना है.

दिल्ली आठ टीमों की अंकतालिका में अंतिम स्थान पर है. बैंगलोर कुल 10 मैचों में 3 जीत के साथ 7वें स्थान पर है. उसे अभी 4 मैच खेलने हैं और अगर वह चारों में जीत हासिल कर लेती है तो प्लेऑफ में जाने की उसकी संभावनाएं बन सकती हैं, लेकिन इसके लिए उसे अपने सभी मैचों में जीत के साथ दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर रहना होगा.

इन दोनों के बीच पिछला मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर में खेला गया था. जिसमें आरसीबी ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी. इसमें एबी डीविलियर्स की 39 गेंदों में 90 रन की पारी में जीत बैंगलोर के नाम दर्ज की थी. इस मैच के बाद डिविलियर्स का बल्ला अपने रंग में नहीं दिखा लेकिन आज के मैच में इस बल्लेबाज का तूफ़ान देखने को मिल सकता है. क्योंकि डिविलियर्स के दिमाग में पिछले मैच की पारी जरूर होगी जिसे वे दुहराना चाहेंगे.

मैच से पहले एबी ने चेतावनी भी जारी कर दिया है. डिविलियर्स ने एक अखबार के कॉलम में लिखा है कि "एक पुरानी कहावत है घायल जानवर से सावधान रहें. जो यह कहावत कहता है वह खुद ही अच्छा महसूस नहीं कर पा रहा है, न ही अच्छा खेलने की उम्मीद कर पा रहा है. क्योंकि वह बिना किसी दबाव और बिना हारने के डर के साथ खेलेंगे. आने वाले मैच में वह रिलैक्स होकर अच्छा प्रदर्शन करेगा."

डीविलियर्स मानते हैं कि टीम हर रोज़ खुद को नीचे गिरा रही है. उन्होंने कहा कि

"हम मौजूदा समय में घायल शिकार की हालत में हैं, हमारी टीम के पास काबिलियत की कोई कमी नहीं. लेकिन इस सीजन दिक्कत ये रही है कि हम एन वक़्त पर फ्लाप साबित हो रहे हैं. जिससे मैच दर मैच हम लुढ़कते चले जा रहे हैं, हम आज के मैच में बेहतर प्रदर्शन कर खुद को शाबित करने की पूरी कोशिश करेंगे."