"अब तो ये टीम ही...", पहली जीत के बाद ही हवा में उड़ने लगे हार्दिक पंड्या, ड्रेसिंग रूम के माहौल को लेकर किया बड़ा खुलासा

Published - 07 Apr 2024, 03:08 PM

"अब तो ये टीम ही...", पहली जीत के बाद ही हवा में उड़ने लगे Hardik Pandya, ड्रेसिंग रूम के माहौल को ले...

Hardik Pandya: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस को लगातार 3 हार के बाद पहली सफलता मिल गई है. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) को हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की. मुंबई इंडियंस ने टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए 234 रन बनाए थे. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स को 205 रन पर रोक कर 29 रन से जीत दर्ज की. सीजन की पहली जीत के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) काफी खुश नजर आए. आईए जानते हैं हार्दिक पांड्या ने क्या कहा...

पहली जीत के बाद Hardik Pandya का बयान

  • जीत के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा, ये कठिन मेहनत का परिणाम है. हमें बस खुद में विश्वास करने की जरुरत थी.
  • हम अपनी टीम में बदलाव करते रहेंगे लेकिन आज की टीम के बाद हम सेटल हो गए हैं. ड्रेसिंग रुम का माहौल बेहतरीन है.
  • यहां सभी के दिल में एक दूसरे के प्रति प्यार की भावना है. हम बस एक जीत की जरुरत थी. इसकी शुरुआत हो गई है.
  • पावर प्ले में 70 रन हासिल करना काफी अहम होता है. सभी ने मिले मौकों का फायदा हुआ.
  • रोमारियों ने जोरदार पारी खेली और उनकी पारी ने हमें मैच जीताया. मैं उसे काफी पसंद करता हूँ उसके चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट होती है.
  • टीम में गेंदबाजी के कई विकल्प हैं इसलिए हमने गेंदबाजी नहीं की. हार्दिक पांड्या ने 33 गेंदों में 39 रन बनाए. इसमें 3 चौके और 1 छक्का लगाए.

मुंबई ने बनाए थे 234

  • वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था.
  • दिल्ली के लिए ये फैसला निराशाजनक रहा और टीम के गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए. मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 234 रन बनाए.

ये भी पढ़ें- KKR के तूफान को रोकने के लिए इस विदेशी का सहारा लेंगे ऋतुराज! प्लेइंग-XI में कर सकते हैं बड़ा बदलाव

रोहित, डेविड और शेफर्ड का तूफान

  • मुंबई इंडियंस को 234 तक पहुँचाने में रोहित शर्मा, टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड ने बड़ी भूमिका निभाई.
  • इन तीनों बल्लेबाजों ने अपनी धमाकेदार पारी से दिल्ली के गेंदबाजों की लाइन लेंथ बिगाड़ दी.
  • रोहित शर्मा ने 27 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 49, टिम डेविड ने 21 गेंदों पर 4 छक्के और 2 चौके लगाते हुए 45, रोमारियो शेफर्ड ने 10 गेंदों में 39 रन बनाए जिसमें 4 छक्के और 3 चौके शामिल थे.
  • ईशान किशन ने भी 23 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली.

ये भी पढ़ें- 272 रन जड़ने के बावजूद श्रेयस अय्यर प्लेइंग-XI में करेंगे बड़ा उलटफेर? इन 11 खिलाड़ियों से CSK को देंगे मात

Tagged:

mi vs dc Prithvi Shaw hardik pandya Rohit Sharma IPL 2024 jasprit bumrah
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.