Rohit Sharma: वनडे विश्व कप 2023 शुरु होने में बस 55 दिन शेष रह गए हैं. क्वालिफाई करने वाली सभी 10 टीमें वनडे क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट को जीतने के लिए अपनी अपनी रणनीति बनाने में जुट गई हैं. भारतीय टीम में भी मथंन इस बात पर चल रहा है कि विश्व कप के लिए चुनी जाने वाली टीम में किन-किन खिलाड़ियों को मौका दिया जाए ताकि संतुलन बने और जीत की प्रबल संभावना रहे. इसी बीच भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक बड़ा बयान दिया है.
उनके जैसा बल्लेबाज 4 नंबर के लिए नहीं आया
भारतीय टीम लंबे समय से ऐसे बल्लेबाज की तलाश में है जो चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को मैच जीताए लेकिन टीम इंडिया की ये तलाश पूरी नहीं हुई है. इसी बीच भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)ने एक बड़ा बयान देकर इस परेशानी को और बढ़ा दिया है.
रोहित शर्मा ने कहा, 'युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के बाद भारतीय टीम में ऐसा कोई बल्लेबाज नहीं आया जिसने नंबर 4 पर खुद स्थापित किया हो. ये पोजीशन लंबे समय से हमारे लिए परेशानी का सबब रही है.' बता दें कि भारतीय टीम ने 2019 विश्व कप के बाद नंबर पर 4 पर कई बल्लेबाजों को आजमाया लेकिन स्थापित कोई नहीं हो सका. विश्व कप में भी नंबर 4 के लिए संजू सैमसन, के एल राहुल और श्रेयस अय्यर के बीच कड़ी प्रतियोगिता है.
"युवराज की जगह कोई नहीं ले पाया" - Rohit Sharma
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) वाकई में भारतीय क्रिकेट के युवराज रहे हैं. 2007 टी 20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप में भारत को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट के उन दिग्गज और महान खिलाड़ियों में रहे जिन्होंने मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को न जानें कितने मैच जीताए.
गौतम गंभीर भी कह चुके हैं कि भारत में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) जैसा खिलाड़ी वनडे क्रिकेटर कोई नहीं आया है. न सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में भी युवराज के टक्कर का कोई भी खिलाड़ी उनके संन्यास के बाद टीम इंडिया को नहीं मिला जिसकी वजह से भारत को एक धाकड़ बल्लेबाज के साथ ही एक उम्दा ऑलराउंडर की कमी हमेशा खली है.
युवराज का वनडे करियर
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने 2019 में संन्यास लिया था जबकि अपना आखिरी वनडे 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. 304 वनडे मैचों की 278 पारियों में 36.56 की औसत से 14 शतक और 52 अर्धशतक लगाते हुए युवराज सिंह ने 8701 रन बनाए हैं तथा 111 विकेट लिए हैं. बल्लेबाजी में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 150 तो गेंदबाजी में बेस्ट प्रदर्शन 31 रन देकर 5 विकेट है.
ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, रोहित-विराट हुए बाहर, 34 साल का दिग्गज बना कप्तान