Babar Azam: भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक संबंधों में आई खटास का असर क्रिकेट पर पड़ा है. पिछले 10 साल से दोनों देश द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलते हैं. दोनों टीमें एशिया कप या फिर आईसीसी टूर्नामेंट के दौरान ही एक दूसरे से भिड़ती हुई नजर आती हैं. इसलिए फैंस को बेसब्री से एशिया कप और वर्ल्ड कप का इंतजार रहता है. एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में 2 सितंबर को दोनों टीमों के बीच मुकाबला होने वाला है इसके पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने बड़ा बयान दिया है.
हमें इंतजार है... - Babar Azam
एशिया कप की शुरुआत से पहले स्टार स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू में बाबर आजम (Babar Azam) ने कहा है कि, 'भारत-पाकिस्तान के बीच जोरदार प्रतिद्वंद्विता रही है. पूरी दुनिया मैच का अनुभव करती है और इसका आनंद लेती है. प्रशंसकों के साथ-साथ हम खिलाड़ी भी इसका आनंद लेते हैं. मैच के दौरान क्रिकेट का स्तर काफी ऊंचा होता है. दोनों टीमें हमेशा अपना 100 प्रतिशत देती हैं. फैंस के साथ साथ खिलाड़ियों को भी मैच का इंतजार रहता है.'
भारत के खिलाफ अच्छा नहीं रिकॉर्ड
बाबर आजम (Babar Azam) की गिनती मौजूदा दौर के बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है. 28 साल के इस खिलाड़ी ने वनडे, टी 20 और टेस्ट तीनों ही फॉर्मेट में खूब रन बनाए हैं. लेकिन भारत के खिलाफ वनडे में बाबर आजम का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. भारत के खिलाफ 5 वनडे मैचों में 31.60 की औसत से 158 रन बना सके हैं. इसमें एक भी अर्धशतक शामिल नहीं है.
एशिया कप 2023 पर नजर
एशिया कप 2023 इस टूर्नामेंट का 16 वां एडिशन है. इस बार ये वनडे फॉर्मेट में खेला जा रहा है. तगड़ी टीम होने के बावजूद एशिया कप में पाकिस्तान का दबदबा भारत और श्रीलंका के मुकाबले कमजोर रहा है. भारतीय टीम ने सर्वाधिक 7 बार एशिया कप का खिताब जीता है. 6 बार जीतने वाली श्रीलंका दूसरे नंबर पर है. वहीं पाकिस्तान सिर्फ 2 बार एशिया कप जीत पाई है. ऐसे में हाल ही में वनडे में नंबर वन बनी पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की नजर एशिया कप 2023 का खिताब जीतने पर होगी.