"अब उसकी जरूरत नहीं है", रोहित शर्मा ने तैयार कर लिया है जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट, 23 साल के खिलाड़ी को खिलाएंगे वर्ल्ड कप
Published - 20 Mar 2023, 06:49 AM

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपने करियर की सबसे खतरनाक चोट से जूझ रहे है। वह इंटरनेशनल क्रिकेट से लगभग एक साल से बाहर चल रहे है। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में खेला था। जिसके बाद उनकी पीठ की समस्या और भी ज्यादा ऊभर कर सामने आई थी।
इसी समस्या की वजह से भारत को एशिया कप और विश्वकप 2022 में उनकी कमी बहुत खली थी। इसी बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक ऐसा बयान दे दिया जिसके बाद बुमराह का करियर बर्बाद होने की कगार पर पहुंच सकता है। आईए जानते है कि उन्होंने क्या कुछ कहा।
टीम इंडिया को नहीं है बुमराह की जरूरत- Rohit Sharma
भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के साथ एकदिवसीय सीरीज में लौहा मनवा रही है। तेज गेंदबाजो ने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी कर भारत को मैच जिताया था। लेकिन, इसी बीच दूसरा मैच खत्म होने के बुमराह को लेकर माहौल भी गरमा गया है। एक पत्रकार ने बुमराह की वापसी और उनकी कमी टीम इंडिया को खल रही है या नहीं इसको लेकर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से एक सवाल पूछा था। इसके जवाब में उन्होंने एक चौंका देने वाला बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि,
"बुमराह पिछले आठ महीने से टीम में नहीं है। उसकी कमी तो खल रही है लेकिन अब आदत हो गई है। अब वह उपलब्ध ही नहीं है तो उसके बारे में ही सोचते नहीं रह सकते। मुझे लगता है कि सिराज, शमी, शार्दुल ने अच्छी गेंदबाजी की है। हमारे पास उमरान और उनादकट भी हैं।"
बुमराह इलाज के लिए न्यूजीलैंड पहुंचे
भारतीय के स्टार तेज गेंदबाज बुमराह की चोट दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही थी। इसको देखते हुए उन्होंने न्यूजीलैंड के क्रिस्टचर्च में इलाज करवाने का एक बड़ी फैसला किया था। जहां उनकी पीठ का इलाज के सफल हो गया है। लेकिन, वह इस साल होने वाली लीग आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम से खेलते हुए नजर नहीं आने वाले है। वह आईपीएल सीजन-16 से बाहर हो गए है। वहीं अभी उनका जुलाई में खेले जाने वाली विश्व टेस्ट चैम्पिनशिप में खेला जाना भी मुश्किल माना जा रहा है। ऐसे में उनके स्थान पर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अन्य विकल्प की तरफ देखना भी शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें - जब फेल हुए रोहित-विराट तो अक्षर ने संभाला मोर्चा, खड़े-खड़े स्टार्क को जड़ दिए 2 दनदनाते छक्के, वायरल हुआ VIDEO
Tagged:
team india ind vs aus jaspreet bumrah Rohit Sharma