पर्पल कैप मिलने के बाद पांड्या ने बताया, कब गेंदबाजी करते वक़्त लगता है डर
Published - 07 May 2018, 11:58 AM | Updated - 24 Jul 2025, 03:24 AM
IPL 2018 में रविवार को सांस थाम देने वाले मैच में मेजबान मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 13 रन से मात दी. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 37वें मुकाबले में दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर्स में 4 विकेट खोकर 181 रन बनाए.
प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद
मैच के बाद टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बताया कि हम अभी भी अंतिम चार में पहुंचने का दम रखते हैं, हमें खुद पर पूरा भरोसा है और इससे पहले हमने ऐसा किया है. हार्दिक अब तक 9 मैचों में 16.78 की औसत से कुल 14 विकेट चटका चुके हैं. इसी के साथ अभी उनके सिर ही पर्पल कैप का ताज सज़ा है.
पर्पल कैप हार्दिक के पास
टी- 20 में पांड्या का डर
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।