आईपीएल 11 से पहले वीरेंद्र सहवाग ने दिया बड़ा बयान, कहा 'ये दो खिलाड़ी अगर 3-4 मैच भी जीता देते हैं तो पैसा वसूल हो जायेगा'
Published - 14 Mar 2018, 06:13 AM

किंग्स इलेवन पंजाब के मौजूदा कोच व टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग को उम्मीद है कि इस बार उनकी टीम अच्छा करेगी. सहवाग ने मंगलवार को टीम की जर्सी लॉन्च के मौके पर संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले दस आईपीएल सीजन से इस बार हमारी टीम बेहतर है. हमारे पास विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ साथ संतुलित गेंदबाजी है जिससे हम इस बार के मजबूत दावेदार हैं.
वीरेंद्र सहवाग ने आगे कहा कि 11वें संस्करण में उतरने वाली पंजाब की टीम अभी तक बेस्ट टीम है. पंजाब ने इस साल अपनी टीम में काफी बदलाव किए हैं और कई नए खिलाड़ियों को शामिल किया है. नीलामी से पहले पंजाब ने सिर्फ हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल को रिटेन किया था. नीलामी में उसने हालांकि मोहित शर्मा, डेविड मिलर जैसे अपने पुराने खिलाड़ियों को दोबारा जोड़ लिया. सहवाग को उम्मीद है कि टीम इस बार खिताब जीतने में सफल रहेगी.
कप्तान अश्विन के बारे में सहवाग का मानना है कि ''एक गेंदबाज एक अच्छा कप्तान साबित हो सकता है, क्योंकि वो खेल को दूसरे से अच्छे से समझता है और स्थिति को जल्दी समझता है. इस लिहाज से पंजाब के पास एक अनुभवी कप्तान है. सब कुछ सही रहा तो हमारी टीम इस सीजब खिताब पर कब्ज़ा कर सकती है.''
किंग्स इलेवन पंजाब:
मयंक अग्रवाल ,मुजीब जादरान , मंजूर डार ,रविचंद्रन अश्विन ,डेविड मिलर ,मार्कस स्टोइनिस ,प्रदीप साहू,मनोज तिवारी ,युवराज सिंह, करुण नायर , केएल राहुल , एड्रू टाई , आकाशदीप नाथ , क्रिस गेल , आरोन फिंच, मोहित शर्मा ,बरिंदर सरन , अंकित राजपूत ,बेन द्वारशियस , मयंक डागर ,अक्षर पटेल.