RCB: इस सीज़न अपने पहले मैच में कमाल का प्रदर्शन करने वाली रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस को करारी शिकस्त देते हुए नज़र आई थी. लेकिन आरसीबी ने अपने दूसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ घुटने टेक दिए और केकेआर ने 81 रन से मुकाबले को अपने नाम कर लिया. वहीं पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज़ गेंदबाज़ रीस टॉपले बुरी तरह घायल हो गए थे और इस वजह से वह इस मुकाबले के बीच से ही बाहर हो गए थे. इतना ही नहीं अब वो आईपीएल 2023 के पूरे सीजन से बाहर गए हैं. ऐसे में आरसीबी (RCB) की चिंता बढ़ना लाजमी है. लेकिन, इसी बीच बैंगलोर खेमे में एक ऐसे गेंदबाज की एंट्री हुई है जो रीस टॉपले की कमी किसी भी हाल में नहीं खलने देगा.
RCB से जल्द जुड़ेगा ये घातक गेंदबाज
दरअसल टॉपले की गेंदबाज़ी की कमी आीरसीबी को दूसरे मैच में ज़रूर महसूस हुई होगी, टीम ने केकेआर के खिलाफ जम कर रन लुटाए जिसका ख़ामियाज़ा टीम को चुकाना पड़ा. वहीं सूत्रों के हवाले से एक खबर आ रही है कि साउथ अफ्रीका के घातक गेंदबाज़ वेन पर्नेल (Wayne Parnell) आरसीबी के खेमे में शामिल हो सकते हैं. क्लब क्रिकेट साउथ अफ्रिका के हवाले से वेन पार्नेल आरसीबी को साइन कर सकते हैं. बताते चले कि वेन पर्नेल के शामिल होने के बाद आरसीबी कहीं न कहीं राहत की सांस महसूस करेगी. इस खबर कि आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है.
Wayne Parnell signs for RCB in IPL > https://t.co/cuUIgffwr9 #ClubCricketSA #CricketTwitter pic.twitter.com/5BXBK55Wl6
— Club Cricket SA (@ClubCricketSA) April 7, 2023
वेन पार्नेल मचा सकते हैं कोहराम
33 साल के शानदार बॉलिंग ऑलराउंडर वेन पार्नेल आरसीबी (Wayne Parnell) के लिए बेहतरीन योगदान दे सकते हैं. साथ ही उनको आईपीएल का अनुभव भी है. उन्होंने आईपीएल में कुल 26 मुकाबले खेलते हुए 7.35 के इकोनॉमी रेट से 26 विकेट को हासिल कर चुके हैं. वेन पार्नेल ने भले ही आईपीएल में कम विकेट चटकाए हो लेकिन उनका इकोनॉमी रेट शानदार है. इसके अलावा वह अपनी बल्लेबाज़ी से अहम योगदान भी दे सकते हैं. हालांकि वेन पार्नेल ने आईपीएल में कुल 63 रन ही बनाए हैं. लेकिन वह बड़ी पारी खेलने की काबिलियत रखते हैं.
लखनऊ से भिड़ेगी बैंगलौर
अपने तीसरे मुकाबले में आरसीबी की भिंड़त केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स से होने वाली है. मुकाबला 10 अप्रैल को बैंगलौर मे खेला जाएगा. गौरतलब है कि आरसीबी अपने तीसरे मुकाबलें को जीत कर अपनी लय प्राप्त करना चाहेगी. वहीं लखनऊ को भी अपने दूसरे मुकाबले में सीएसके से मात खानी पड़ी थी. केएल राहुल भी इस मुकाबले को खत्म कर अंक तालिका में 2 अंक हासिल करना चाहंगे.
यह भी पढ़ें: “हम जीत जाते लेकिन…”, KKR से हार के बाद फाफ डुप्लेसिस ने बताया कहा हुई चूंक, शार्दुल की बल्लेबाजी पर कह गए बड़ी बात