पैसों के लिए देश छोड़कर बना मुसलमान, अब 9 साल बाद IPL में आते ही इस खिलाड़ी ने पहले ओवर में मचा दी तबाही

author-image
Rubin Ahmad
New Update
RCB

Wayne Parnell: आईपीएल 2023 का 15वां मुकाबला 10 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और लखनऊ सुपर जाइटंस के बीच खेला गया. इस मुकाबल में भले ही RCB को अंतिम ओवर में 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा लेकिन 9 साल के लंबे अंतराल के बाद IPL में वापसी करते हुए आरसीबी के एक खिलाड़ी ने फैंस का दिल जीत लिया. इस खिलाड़ी ने अपने शानदार प्रदर्शन से LSG की टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया था. इस रिपोर्ट में जानते हैं उस धाकड़ खिलाड़ी के बारे में...

Wayne Parnell ने 9 साल बाद IPL में की धमाकेदार वापसी

किसी भी खिलाड़ी के लिए क्रिकेट में वापसी करना आसान नहीं होता है. खासकर क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 में. क्योंकि इस फॉर्मेंट में प्लेयर्स के पास सेट होने का समय काफी कम होता है. लेकिन साउथ अफ्रीका के इस बॉलिंग ऑलराउंडर की 9 साल बाद इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी हुई है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने रीस टॉप्ली की जगह दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वेन पार्नेल (Wayne Parnell) को साइन किया था. लेकिन उन्होंने अपनी टीम को बिल्कु भी निराश नहीं किया उन्होंने आपीएल में उतरते ही अपनी गेंदबादी लौहा मनवाया.

वेन पार्नेल (Wayne Parnell) ने अपने पहले ओवर में LSG के 2 बड़े बल्लेबाजों को चलता कर दिया. अगर पार्नेल क्रुणाल पंड्या और दीपक हुड्डा को आउट नहीं करते तो लखनऊ की बिना संघर्ष किए ही इस मैच को कुछ गेंद शेष रहते ही जीत सकती थी.  बता दें कि वेन ने इस मैच में वेन 4 ओवरो में 41 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.

साल 2011 में धर्म परिवर्तन कर खूब बटोरी थी सुर्खियां

साउथ अफ्रीका के इस क्रिकेटर ने 22 साल की उम्र में बदल लिया था धर्म, अचानक अपनाया इस्लाम – News18 हिंदी

इस खिलाड़ी बेहद दिलचस्प कहानी है. वेन पार्नेल (Wayne Parnell) ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने 26 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. वेन पार्नेल को टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने का अपार अनुभव है. वह निचले क्रम में बैटिंग में भी जलवा बिखरने की काबिलियत रखते हैं.

पार्नेल इस समय चर्चा का केंद्र बने. 30 जुलाई, 2011 को, अपने 22वें जन्मदिन पर वेन पार्नेल ने इस्लाम धर्म अपना लिया. साल 2016 में वेन पार्नेल ने साउथ अफ्रीका की फैशन ब्लॉगर आएशा बाकर से शादी कर ली. पार्नेल ने केपटाउन की एक मस्जिद में आएशा निकाह कर शादी के बंधन में बंध गए.

कुछ ऐसा रहा पार्नेल का किरयर

Wayne Parnell named as Mulder's replacement for Windies ODIs | News

वेन पार्नेल का करियर ज्याद लंब नहीं चल सका है. वह अपने क्रिकेटिंग करियर में काफी उतार-चढ़ाव से गुजरे हैं. उन्होंने साल 2010 मे साउथ अफ्रीका के लिए अपना पहला मैच खेला था. इस खिलाड़ी ने संन्यास लेने के कुछ सालों बाद उन्‍होंने संन्‍यास से वापसी ली और फिर अफ्रीकी टीम के लिए क्रिकेट खेलने लगे.

चोट के चलते ज्यादा मौके नहीं मिले. जिसकी वजह से उन्होंने 26 साल की उम्र में संन्यास ले लिया. बता दें कि पार्नेल ने साउथ अफ्रीका के लिए 6 टेस्ट, 65 वनडे और 40 टी20 मैच खेले. उन्होंने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. वनडे में उन्होंने 94, टेस्ट में 15 और टी20 में 41 विकेट अपने नाम किए है.

यह भी पढ़े: 20 साल के लड़के ने बाबर आजम को चटाई धूल, अपनी ही टीम के आगे कट गई कप्तान की नाक, वायरल हुआ VIDEO

RCB Wayne Parnell IPL 2023