ओवल टेस्ट के बीच पसरा मातम, 22 वर्षीय स्टार प्लेयर की मौत से सदमे में गमगीन हुए कप्तान गिल
Published - 02 Aug 2025, 08:35 PM | Updated - 02 Aug 2025, 08:48 PM

Table of Contents
Oval Test: ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैच की टेस्ट सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले का रोमांच चरम पर है। 31 जुलाई से शुरू हुए इस मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच के कांटे की टक्कर देखने को मिली है। लेकिन इस दौरान गेंदबाजों ने अपने प्रभावशाली प्रदर्शन से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है।
जहां एक तरफ भारतीय और इंग्लिश ओवल टेस्ट (Oval Test) जीतने के लिए एक-दूसरे को कड़ी चुनौती दे रही है, वहीं दूसरी ओर क्रिकेट जगत से दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है। एक युवा खिलाड़ी के आकस्मिक निधन की जानकारी से भारतीय कप्तान शुभमन गिल सहित पूरा क्रिकेट समुदाय शोक में डूब गया है।
Oval Test के बीच पसरा मातम
ओवल टेस्ट (Oval Test) के रोमांच के बीच क्रिकेट जगत से दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है। बंगाल के 22 साल के होनहार क्रिकेटर प्रियजीत घोष का शुक्रवार को आकस्मिक निधन हो गया। प्रियजीत शुक्रवार सुबह बोलपुर स्थित एक जिम में वर्कआउट करने गए थे, जहां अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा।
आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। युवा खिलाड़ी की मौत की खबर से पूरा क्रिकेट समुदाय शोक में डूब गया है। वह अपनी फिटनेस को लेकर बेहद गंभीर थे और राष्ट्रीय टीम में स्थान पाने के लिए लगातार मेहनत कर रहे थे।
Oval Test के दौरान 22 वर्षीय प्लेयर की मौत से सदमे में गमगीन हुए कप्तान गिल
प्रियजीत घोष का जन्म पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में हुआ था। एक मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाला ये खिलाड़ी बचपन से ही क्रिकेट को लेकर जुनूनी थे। उनकी स्कूली पढ़ाई बीरभूम के एक स्थानीय विद्यालय में हुई, लेकिन उनके जीवन का केंद्र हमेशा क्रिकेट रहा। उनके पिता एक सरकारी कर्मचारी थे, जबकि माँ गृहिणी है।
परिवार ने शुरू से ही उनके क्रिकेट के सपनों का समर्थन किया। उनके क्रिकेट करियर का पहला बड़ा मोड़ तब आया जब उन्होंने साल 2018-19 के अंडर-16 जिला स्तरीय टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए। इस प्रतियोगिता में उन्होंने लगातार शानदार पारियां खेलीं और टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर रहे।
View this post on Instagram
Oval Test: टीम में जगह बनाने के लिए कर रहे थे कड़ी मेहनत
बंगाल की रणजी टीम में स्थान बनाने के लिए प्रियजीत घोष लगातार कड़ी मेहनत कर रहे थे। उन्होंने जिला स्तर की प्रतियोगिताओं में लगातार प्रभावशाली बल्लेबाज़ी कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही वे क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) द्वारा आयोजित कई प्रशिक्षण शिविरों का हिस्सा भी रह चुके थे।
अंडर-19 टीम में चयन के लिए प्रियजीत ने प्रतिबद्धता और अनुशासन के साथ निरंतर प्रयास किए। उनके कोच और साथी खिलाड़ी कहना है कि वह अभ्यास सत्रों में घंटों पसीना बहाते थे, और बल्लेबाज़ी के साथ-साथ फील्डिंग एवं फिटनेस जैसे हर पहलू में सुधार करने का पूरा प्रयास करते थे। उनका समर्पण और मेहनत ही उन्हें एक परिपक्व खिलाड़ी बनने की दिशा में ले जा रही थी।
हार्टअटैक से गवाई जान
प्रियजीत घोष रोज सुबह जिम जाते, रनिंग करते और शाम को नेट्स पर प्रैक्टिस करते थे। वह प्रोटीन डाइट, पर्याप्त नींद और हेल्दी लाइफस्टाइल को लेकर भी बहुत सजग थे। शुक्रवार 1 अगस्त की सुबह भी वह रोज़ की तरह जिम गए थे। बोलपुर के मिशन कम्पाउंड स्थित जिम में वे ट्रेडमिल पर रनिंग कर रहे थे, जब अचानक उन्हें बेचैनी महसूस हुई।
कुछ ही पलों में वह गिर पड़े और बेहोश हो गए। जिम के ट्रेनर्स और मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें हार्ट अटैक आया था। उनके निधन के बाद क्रिकेट जगत में गम का माहौल है। उनके परिवार में शोक की लहर है।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर