IPL 2023: क्रिकेट प्रेमी साल 2023 का आईपीएल बिलकुल मुफ्त में देख रहे हैं. इस बार जियो अपने ग्राहकों को फ्री में आईपीएल का लुत्फ उठाने का मौका दे रहा है. लेकिन जियो ज्यादा दिनों तक अपने यूज़र को फ्री में मैच देखने की सेवा को बंद कर सकता है और इसके लिए आपको एक भारी भरकम फीस चुकानी होगी. जियो आईपीएल के बाद आपकी जेब ढीली करेगा. इस खबर से आईपीएल देखने वाले दर्शकों को सावधान होने की ज़रूरत है. क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं.
जियो यूज़र्स को करना होगा भुगतान
दरअसल रिलायंस ने कहा है कि वह आईपीएल के आखिरी चरण तक ग्राहको से फीस लेना शुरु कर देगा. Viacom18 और Jiocinema आने वाले दिनों में 100 से अधिक फिल्म और वैश्विक लेवल पर ओटीटी सीरीज़ लाने की कोशिश करेगा. जिसके लिए यूजर्स को एक निर्धारित कीमत चुकानी होगी. रिलायंस के मीडिया हेड और कंटेट बिजनेस की अध्यक्ष ज्योति देशपांडे ने इस विषय पर बात करते हुए बताया कि JIO Cinema निश्चिंत तौर पर अब शुल्क लेना शुरु कर देगा,
सस्ता होगा प्लान
देशपांडे ने आगे बात करते हुए कहा कि
"प्लान काफी किफायती होगा, देश में दाम को लेकर काफी चर्चा होती है और शायद इसलिए नेटफ्लिक्स को अपना व्यापार जमाने के लिए अपने दाम में कटौती करनी पड़ी थी. जबकि कई भारतीय ओटीटी प्लेटफॉर्म है जो अपनी सही कीमत रखते हैं".
5.5 अरब यूनिक वीडियो व्यूज मिल चुके हैं.
गौरतलब है कि आईपीएल देखने वाले दर्शको की संख्या पहले की तुलना मे काफी बढ़ी है. लोग जमकर फ्री में जियो सिनेमा पर आईपीएल का लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं रिलायंस ने यह दावा किया है कि पहले हफ्ते में Jiocinema को 5.5 अरब यूनिक वीडियोज़ व्यूज़ मिल चुके है और ये संख्या किसी भी लीग के लिए काफी बड़ी है. जानकारी के लिए बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले को जियो सिनेमा पर 22 मिलियन लोग एक साथ देख रहे थे.
यह भी पढ़ें: “पाकिस्तान की तो कोई इज्जत ही नहीं है…”, सऊदी अरब ने BCCI को दिया करोड़ों का ऑफर, तो भारतीय फैंस ने पाक का उड़ाया जमकर मजाक