3 मैचों तक किया इंतजार, मौका मिलते ही किया वार, युजवेन्द्र चहल ने 3 गेंदों में झटके 2 विकेट, VIDEO हुआ वायरल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
VIDEO: 3 मैचों तक किया इंतजार, मौका मिलते ही किया वार,Yuzvendra Chahal ने 3 गेंदों में झटके 2 विकेट

भारतीय अनुभवी स्पिनर युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को वीरवार को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ खेले गए पहले टी20 मैच में खेलने का मौका मिला। तीन वनडे मैच बेंच पर बैठे रहने के बाद उन्हें 3 अगस्त को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। इस मैच में मिले इस अवसर का उन्होंने बखूबी फ़ायदा उठाया और विपक्षी टीम पर जमकर कहर ढाया। युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने विंडीज़ टीम की सलामी जोड़ी को पवेलीयन भेज भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई।

Yuzvendra Chahal ने की धमाकेदार वापसी

Yuzvendra Chahal

वेस्टइंडीज़ और भारत के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज़ खेली जा रही है। पहला टी20 मुकाबला 3 अगस्त खेला गया। टरूबा के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीम का आमना-सामना हुआ। इस मैच में अनुभवी स्पिनर युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को भी मौका मिला, जिसका गेंदबाज़ ने भरपूर फ़ायदा उठाया। उन्होंने अपनी कातिलाना गेंदबाज़ी से विपक्षी टीम को पांचवें ओवर में ही बैकफुट पर डाल दिया। युज़वेंद्र चहल ने पावरप्ले में कैरेबियाई टीम की दो अहम विकेट हासिल कर टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Yuzvendra Chahal ने की कातिलाना गेंदबाज़ी

Yuzvendra Chahal

दरअसल, वेस्टइंडीज़ की पारी का पांचवां ओवर युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) लेकर आए। पहली गेंद पर उनका सामना काइल मेयर्स से हुआ। युज़ी द्वारा डाली गई धीमी गति की गुड लेंथ की लेग स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किया। लेकिन बॉल टप्पा खाकर घूम गई और बल्ले को बीट करती हुई सीधा पैड्स पर जा लगी। इस तरह काइल मेयर्स एलबीडब्ल्यू आउट हुए। इसके बाद युज़वेंद्र चहल ने अपनी गुगली गेंद पर ब्रैंडन किंग को एलबीडब्ल्यू आउट किया।

 छह महीने बाद आए टीम इंडिया की जर्सी में नज़र

Yuzvendra Chahal

गौरतलब है कि युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को वेस्टइंडीज़ के साथ खेली गई तीन मैच की वनडे सीरीज़ का हिस्सा नहीं बनाया गया था। वह टीम का हिस्सा तो थे लेकिन उन्हें पूरी सीरीज़ के दौरान बेंच पर ही बैठने पड़ा। युज़वेंद्र चहल लगभग छह महीनों के बाद भारतीय टीम की जर्सी में नज़र आ रहे हैं। इससे पहले उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ खेला था, जिसमें वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे और इसी वज़ह से उन्हें लंबे समय तक टीम से दूर होना पड़ा। हालांकि, उन्होंने अब शानदार वापसी कर प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा बीच मैदान भूले कप्तानी, तो विराट कोहली ने संभाला टीम इंडिया का मोर्चा, DRS पर मचे बवाल को किया शांत

hardik pandya Yuzvendra Chahal Brandon King Kyle Mayers