57 साल की उम्र में मैदान पर लौटा स्विंग का सुल्तान, घातक गेंदबाजी कर उखाड़ा स्टंप, आग की तरह फैला VIDEO
Published - 14 Jun 2023, 03:52 PM

Table of Contents
इन दिनों टी-20 ब्लास्ट का आयोजन हो रहा है, जिसमें दुनिया भर के क्रिकेटर्स हिस्सा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. आए दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं. जिसमें कई खिलाड़ी अपनी टीम को शानदार प्रदर्शन से मैच जीता रहे हैं तो कई खिलाड़ी अपनी टीम को निराश भी कर रहे हैं. इसी बीच ब्लास्ट क्रिकेट लीग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. जिसमें पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकरम (Wasim Akram)अपनी तीखी गेंदबाज़ी से बल्लेबाज़ों पर कहर बरपा रहे हैं.
Wasim Akram ने की घातक गेंदबाज़ी
Wasim Akram ने झटके 2 विकेट
हालांकि ,वीडियो साल 2003 का है लेकिन इन दिनों इंटरनेट पर काफी ज्यादा सुर्खियां बिखेर रहा है. पहली विकेट में वसीम अकरम बल्लेबाज़ को क्लीन बोल्ड आउट कर देते हैं. वहीं अपनी दूसरी विकेट में वह एलबीडब्लयू की मदद से विकेट चटका लेते हैं. इस मैच में वसीम अकरम हैट्रिक विकेट लेते-लेते चूक जाते हैं.
Wasim Akram nearly had a hat-trick on the first-ever day of T20! 😨 #20yearsofT20 pic.twitter.com/BiT17oIoCo
— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 13, 2023
Wasim Akram का रहा है शानदार करियर
यह भी पढ़ें: 8 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी की अचानक चमकी किस्मत, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में वापसी हुई तय
Tagged:
Wasim Akram T20 Blast 2023