57 साल की उम्र में मैदान पर लौटा स्विंग का सुल्तान, घातक गेंदबाजी कर उखाड़ा स्टंप, आग की तरह फैला VIDEO

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Wasim Akram

इन दिनों टी-20 ब्लास्ट का आयोजन हो रहा है, जिसमें दुनिया भर के क्रिकेटर्स हिस्सा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. आए दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं. जिसमें कई खिलाड़ी अपनी टीम को शानदार प्रदर्शन से मैच जीता रहे हैं तो कई खिलाड़ी अपनी टीम को निराश भी कर रहे हैं. इसी बीच ब्लास्ट क्रिकेट लीग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. जिसमें पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकरम (Wasim Akram)अपनी तीखी गेंदबाज़ी से बल्लेबाज़ों पर कहर बरपा रहे हैं.

Wasim Akram ने की घातक गेंदबाज़ी

Wasim Akramदरअसल, ब्लास्ट क्रिकेट लीग का पहला आयोजन साल 2003 में किया गया था. यह लीग दुनिया भर में एक अलग पहचान रखती है और दुनिया भर के कई महान खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा भी रह चुके हैं. कभी वसीम अकरम भी इस लीग का हिस्सा हुआ करते थे और अपनी गेंदबाज़ी से विरोधियों पर जमकर बरसते थे. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी धारदार गेंदबाज़ी का मुज़ायरा पेश कर रहे हैं.

Wasim Akram ने झटके 2 विकेट

Wasim Akramवायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वसीम अकरम अपनी घातक गेंदबाज़ी से ससेक्स के बल्लेबाज़ों पर कहर बन कर टूट रहे हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मैच में वसीम अकरम लगातार दो बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाते हैं.

हालांकि ,वीडियो साल 2003 का है लेकिन इन दिनों इंटरनेट पर काफी ज्यादा सुर्खियां बिखेर रहा है. पहली विकेट में वसीम अकरम बल्लेबाज़ को क्लीन बोल्ड आउट कर देते हैं. वहीं अपनी दूसरी विकेट में वह एलबीडब्लयू की मदद से विकेट चटका लेते हैं. इस मैच में वसीम अकरम हैट्रिक विकेट लेते-लेते चूक जाते हैं.

Wasim Akram का रहा है शानदार करियर

Wasim Akram पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकरम का शुमार दुनिया के घातक गेंदबाजों के रूप में किया जाता है. उन्होंने अपनी स्विंग गेंदबाज़ी से कई रिकॉर्ड को अपने नाम किया है. वसीम अकरम ने पाकिस्तान की ओर से खेलते हुए 104 टेस्ट मैच में 414 विकेट को अपना नाम किया है. वहीं 356 वनडे मुकाबले में उन्होंने 502 बल्लेबाज़ो को अपना शिकार बनाया है. इस दौरान उन्होंने 3.9 के इकॉनमी रेट के साथ बल्लेबाज़ी की है.

यह भी पढ़ें: 8 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी की अचानक चमकी किस्मत, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में वापसी हुई तय

Wasim Akram T20 Blast 2023