VIDEO: 5वें दिन बल्लेबाजी की प्रैक्टिस छोड़ ऑस्ट्रेलिया को डांस कर चिढ़ा रहे थे विराट कोहली, फिर ऐसे लिया कंगारूओं ने बदला

author-image
Nishant Kumar
New Update
Virat Kohli Dance Before WTC Final

Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। आखिरी दिन टीम इंडिया को जीत के लिए चाहिए 280 रन चाहिए थे. पांचवे दिन का खेल शुरू होते ही भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। सिर्फ 3 गेंदों में भारत के 2 विकेट गिरे। इसमें विराट कोहली विकेट सबसे अहम था।

विराट कोहली 49 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली के आउट होते ही WTC फाइनल जीतने का सपना भी दूर हो गया। इस मैच के शुरू होने से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो सामने आया है, जो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विराट कोहली काफी चिल मूड में नजर आ रहे हैं. आइए सबसे पहले आपको बताते हैं कि इस वीडियो में क्या है...

मैदान में भांगड़ा करते नजर आए Virat Kohli

publive-image

दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आज आखिरी दिन है। मैच शुरू होने से पहले टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. दरअसल, मैच शुरू होने से पहले विराट कोहली मैदान पर प्रैक्टिस करते नजर आए। इस दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली मैदान पर डांस करते नजर आए।

वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली (Virat Kohli) भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं. 14 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली अपने दिमाग को आराम देने के लिए मैदान पर भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं. साथ ही ऐसा लग रहा है कि विराट ऑस्ट्रेलिया को चिढ़ा रहे हैं। वायरल वीडियो को नीचे देखा जा सकता है।

विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे पर था जीत का दामोदर

बता दें कि विराट कोहली अक्सर ऐसे मैदानों पर भांगड़ा करते हैं। साथ ही अपने फैन्स का मनोरंजन भी कर रहे हैं. हालाँकि आज स्थिति अलग है, यह भारत के लिए करो या मरो की प्रतियोगिता है। ऐसे में पांचवें दिन सारी जिम्मेदारी विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के हाथों में थी। लेकिन विराट कोहली पांचवे दिन की शुरुआत में ही विराट कोहली आउट हो गए। विराट कोहली के आउट होने के बाद फैंस के लाखों फैंस का दिल टूट गया। साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीतने का सपना भी टूटा नजर आ रहा है।

टीम इंडिया की शर्मनाक हार

WTC Final Virat Kohli Ajinkya Rahane

मालूम हो कि चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के सामने 444 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है और भारत के बल्लेबाज विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर मौजूद थे. लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर निराश करते हुए आउट हो गए। विराट कोहली ने इस 78 बॉल्स में 49 रन बनाय। इसके अलावा पहली इन्निंग्स में विराट कोहली ने सिर्फ 14 रन बने थे। ।

ये भी पढ़ें:वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल आया सामने, इन 12 शहरों में खेले जाएंगे 48 मुकाबले, जानिए कहां होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

ind vs aus Virat Kohli WTC Final