विराट ने किया VIDEO कॉल, तो मुंह छुपा कर रोईं दिल्ली की कप्तान, RCB ने WPL जीतकर जश्न से काटा बवाल, VIDEO वायरल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
विराट ने किया VIDEO कॉल, तो मुंह छुपा कर रोईं दिल्ली की कप्तान, RCB ने WPL जीतकर जश्न से काटा बवाल, VIDEO वायरल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के फैंस को जिस दिन का सालों से इंतजार था वह दिन आ ही गया। 17 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ महिला प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल मुकाबला जीतकर महिला टीम ने RCB का नाम इतिहास के पन्नों पर स्वर्ण अक्षरों से लिख दिया है।

रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें स्मृति मांधना की टीम को आठ विकेट से जीत हासिल हुई। वहीं, मैच जीत जाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाड़ी और फैंस खुशी से झूमते दिखें। दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लेनिंग की आंखे नम नजर आईं।

मैच जीतने के बाद खुशी से झूमी RCB की टीम

RCB

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन कर खिताबी जीत दर्ज की। सोफी मोलीन्यू और श्रेयंका पाटिल की कातिलाना गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजों ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेरा और आरसीबी (RCB) की झोली में जीत डाल दी। आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर चौका जड़ ऋचा घोष ने मैच का अंत किया।

वहीं, मैच खत्म हो जाने के बाद ड्रेसिंग रूम में मौजूद सभी खिलाड़ी खुशी से झूम उठे। इस दौरान कप्तान स्मृति मांधना पूरे उत्साह के साथ उछलती नजर आईं। वहीं, सभी खिलाड़ी दौड़कर मैदान पर गए और उन्होंने ऋचा घोष समेत एलिस पैरी को गले से लगाया। इसके अलावा कुछ खिलाड़ी एक-दूसरे को गोद में उठाती दिखी। इस बीच धाकड़ गेंदबाज एस शोभना की आंखों में खुशी के आँसू भी दिखाई दिए। 

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

इस खिलाड़ी को दी स्मृति मांधना ने ट्रॉफी

मैच प्रेज़न्टैशन के बार कप्तान स्मृति मांधना को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह ने महिला प्रीमियर लीग की ट्रॉफी थमाई। इसके बाद कप्तान दौड़कर अपनी टीम के पास पहुंची और उन्होंने खिताब स्टार प्लेयर श्रेयांका पाटिल को सौंप दिया। 1

7 मार्च को खेले गए खिताबी मुकाबले में श्रेयांका पाटिल ने कातिलाना गेंदबाजी कर दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजी क्रम को धाराशाई कर दिया। उन्होंने 3.3 ओवर में 12 रन खर्च करते हुए चार विकेट झटकी। श्रेयांका पाटिल ने कप्तान मेग लेनिंग, मुन्नी मनी, अरुंधती रेड्डी और तानिया भाटिया का शिकार किया।  अंत में पूरी टीम ने ट्रॉफी के साथ एक तस्वीर खिंचवाई। वहीं, अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सेलिब्रेशन वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मुंह छुपाकर रोई दिल्ली की कप्तान 

RCB

जहां एक और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाड़ी खिताबी जीत का उछल-उछलकर जीत मना रहे थे, वहीं दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लेनिंग रुमाल से मुंह छुपाकर रोती नजर आई। मैच खत्म होने के बाद उनकी यह तस्वीर कैमरे पर कैद हुई। पूरे सीजन शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स की टीम ट्रॉफी जीतने महरूम रह गई।

दरअसल, विमेंस प्रीमियर लीग 2024 में डीसी का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था। टीम ने ग्रुप स्टेज के आठ में से छह मुकाबले जीतकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। मेग लेनिंग, शेफाली वर्मा और जेस जॉनसन के लिए यह संस्करण बहुत अच्छा रहा था। हालांकि, खिताबी मैच में वह टीम को जीत नहीं दिला सके, जिसकी वजह से वह काफी निराश नजर आईं। 

ट्रॉफी जीतने के बाद स्मृति मांधना ने की इस खास शख्स से बात 

rcb

महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए यह जीत बेहद ही खास है। क्योंकि पिछले 15 सालों से फ्रेंचाइजी की पुरुष टीम एक बार भी ट्रॉफी का मुंह नहीं देख पाई है। आईपीएल में फाइनल में पहुंचने के बावजूद आरसीबी खिताब नहीं जीत सकी है। लेकिन महिला टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को धूल चटकार ट्रॉफी का सूखा खत्म कर दिया है।

वहीं, मैच जीत जाने के बाद कप्तान स्मृति मांधना की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पुरुष टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली से बात हुई। उन्होंने वीडियो कॉल पर महिला टीम को उनकी बड़ी सफलता के लिए बधाई दी, जिसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

DC vs RCB WPL 2024