VIDEO: रवींद्र जडेजा ने आधी पिच पर विराट को दिया धोखा, जान बूझकर कराया RUN OUT! तो कोहली ने गुस्से में कर डाली ये हरकत

Published - 21 Jul 2023, 04:48 PM

रवींद्र जडेजा ने आधी पिच पर Virat Kohli को दिया धोखा, जान बूझकर कराया RUN OUT! वायरल हुआ VIDEO

Virat Kohli: भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND 2nd Test) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरा टेस्ट त्रिनादाद में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने दूसरे दिन पहली पारी में लंच ब्रैक तक 6 विकेट के नुकसान पर 373 रन बनाए लिए हैं. रविचंद्रन अश्विन 6और ईशान किशन 18 रन बल्लेबाजी कर रहे हैं.

लंच ब्रेच से पहले वेस्टइंडीज को विराट कोहली (Virat Kohli) के रूप में बड़ा मिला. कोहली शतक जमाने के बाद अच्छी लय में नजर आ रहे थे. लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट हो गए. हालांकि कोहली को कम ही मौको पर रन आउट होते हुए नजर आते हैं.

जडेजा ने आधी पिच पर Virat Kohli को दिया धोखा

Virat Kohli

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) का जलवा देखने को मिला. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने इटंरनेशनल करियर का 76वां शतक जड़ दिया. विराट शतक बनाने के बाद वेस्टइंडीज के लिए ओर घातक साबित हो सकते थे. लेकिन विराट कोहली 121 रन बनाकर रन आउट हो गए.

हुआ कुछ यू था कि जोमेल वारिकन के ओवर में कोहली लेंथ गेंद को लेग साइड में पुश किया और रन लेने के लिए कॉल किया. दूसरे छोर रवींद्र जडेजा(Ravindra Jadeja) काफी आगे निकल आए थे. जिसके बाद मजबूर विराट को दौड़ लगानी पड़ी. लेकिन स्क्वायर लेग के क़रीब से डायरेक्ट हिट आया नॉनस्ट्राइक छोर पर कोहली को वापस लौटना पड़ा. वहीं पवेलियन लौटते हुए विराट कोहली ने बाउंड्री लाइन पर बल्ले को जोर से मारा, जिससे उनकी नाराजगी का पता चलता है.

यहां देखें वीडियो -

लंच ब्रेच वेस्टइंडीज ने भारत के 2 विकेट चटकाए

west indies

टीम इंडिया ने दूसरे दिन पहली पारी में लंच ब्रैक तक 6 विकेट के नुकसान पर 373 रन बनाए लिए हैं. लंच ब्रेच पर जाने से पहले वेस्टइंडीज क दो बड़ी सफलता मिली. विराट कोहली 121 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, रवींद्र जडेजा 61 रन बनाकर पवेलियन लौटे. रविचंद्रन अश्विन और ईशान किशन बल्लेबाजी कर रहे हैं.

यह भी पढ़े: अजीत अगरकर ने वर्ल्ड कप 2023 से 76 दिन पहले दी 5 बड़ी खुशखबरी, अब भारत का विश्व चैंपियन बनना तय

Tagged:

WI vs IND 2nd test ravindra jadeja Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.