VIDEO: बाज सी नजर, चीते जैसी फुर्ती, विराट कोहली ने एक हाथ से लपका हैरतअंगेज कैच, रोहित ने दौड़कर लगा लिया गले

author-image
Rubin Ahmad
New Update
VIDEO: बाज सी नजर, चीते जैसी फुर्ती, Virat Kohli ने एक हाथ से लपका हैरतअंगेज कैच, रोहित ने दौड़कर लगा लिया गले

Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) बैटिंग ही नहीं शानदार फिल्डिंग के लिए जाने जाते हैं. विराट दुनिया के बेस्ट खिलाड़ियों की लिस्ट मे शुमार होते हैं. उन्होंने अपनी बढ़िया फिल्डिंग से काफी रन बचाए है. इस बात में किसी कोई संकोच नहीं हैं. वहीं इस बार किंग कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में स्लीप में बेहतरीन फिल्डिग करते हुए एक हाथ से अविश्वनीय कैच लपका. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Virat Kohli ने पहले ODI में लपका अविश्वनीय कैच

WI vs IND WI vs IND

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) रवींद्र जडेजा के ओवर में बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में बिना खाता खोले आउट हो गए. इस विकेट का श्रेय विराट कोहली (Virat Kohli) को दिया जा सकता है. क्योंकि उन्होंने एक हाथ से लपका अविश्वसनीय कैच लपक कर बल्लेबाज को पवेलियन लौटने के लिए मजबूर कर दिया.

जाडेजा अपनी घूमती गेंदों से दाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के लिए आग उगल रहे हैं. शेफ़र्ड ने जडेजा की बाहर की गेंद को डिफेंड  करना का प्रयास किया था लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए दूसरे स्लीप मे चली गई. स्लिप पर Virat Kohli ने दायीं ओर डाइव लगाते हुए एक हाश शानदार कैच लपका. उनकी इस कैच को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया.

विराट कोहली नहीं करने आए बैटिंग

Virat Kohli

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) के फैंस तोड़े निराश जरूर हुए होंगे. क्योंकि टीम प्रबंधन के इस मुकाबले में युवा खिलाड़ियों को ऊपर बल्लेबाजी करने का मौका दिया. विराट हमेशा नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आते हैं. लेकिन इस मैच में उनकी जगह सूर्यकुमार को बल्लेबाजी करने भेजा गया. जबकि रोहित शर्मा की जगह ओपनिंग में गिल और ईशान नजर आए. कप्तान खुद नंबर-7 पर बल्लेबाजी करने आए.

यहां क्लिक कर देखें पूरा वीडियो..

https://twitter.com/cricbaaz21/status/1684609236213669888

यह भी पढ़े: भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, जसप्रीत बुमराह की हुई टीम इंडिया में वापसी, इस सीरीज से करेंगे एंट्री

Virat Kohli Romario Shepherd