VIDEO: विराट कोहली ने हवा में उड़कर 1 हाथ से लपका कैच, गंभीर-कैफ की LIVE कॉमेंट्री में बोलती बंद

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Virat Kohli ने हवा में उड़कर 1 हाथ से लपका कैच, अपने कट्टर विरोधी गौतम गंभीर और कैफ दिया मुंह तोड़ जवाब

Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के सबसे बेस्ट फिल्डरों में से एक हैं. वह मैदान पर सबसे एक्टिव रहते हैं. जिसकी वजह से बल्लेबाज को उनके हाथों में रन चुराना आसान नहीं होता है. किंग कोहली मुश्किल से मुश्किल कैच को आसान बना देते हैं. उन्होंने मैदान पर कई बार हैरान कर देने वाले कैच लपके हैं.

कम ही मौके पर देखा जाता कि विराट कोहली से कैच छटक जाए. नेपाल के खिलाफ विराट से एक कैच छुट गया था फिर विराट ने सबक लेते हुए इसी मैच में एक हाथ से हैरान कर देने वाला कैच लपका. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

Virat Kohli ने एक हाथ से लपका बेहतरीन कैच

publive-image Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) ने मोहम्मद सिराज के ओवर में  सलामी बल्लेबाजी आसिफ़ शेख़ (Aasif Sheikh) का  1 रन पर आसान कैच छोड़ दिया था. लेकिन बड़ा खिलाड़ी वह होता जो अपनी गलतियों से सिखता है और फिर दोबारा गलती ना करें.

ऐसा ही कुछ किंग कोहली ने नेपाल के खिलाफ किया.विराट पहला आसान सा कैच छोड़ने के बाद दोबारा इसी खिलाड़ी  का हवा में छलांग लगाकर हैरान कर देने वाला कैच लपका. विराट ने यह शानदार कैच लपक कर उन खिलाड़ियों को करारा जवाब दिया. जिन्होंने उनकी खराब फिल्डिंग पर आलोचना करने पर कोई कसर नहीं छोड़ीट

कैफ और गंभीर ने कैच छोड़ने पर विराट पर साधा निशाना

publive-image Gautam Gambhir And Kaif

मोहम्मद कैफ ने विराट के कैच छोड़ने पर मजाक बनाते हुए कहा  कि ''विराट कोहली सबसे फिट खिलाड़ी है. लेकिन वह मैदान पर रिजल्ट नहीं दे पा रहे हैं. उन्होंने पहले बार कैच नहीं छोड़ा है. उन्होंने बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और अब नेपाल के खिलाफ कैच छोड़ा है. उनका यह सफर जारी है, कोच राहुल द्रविड़ को इस पर काम करना चाहिए.''

जबकि गौतम गंभीर ने विराट कोहली के कैच छोड़ने पर निशाना साधते हुए कहा, ''इस बात में कोई दोहराय नहीं विराट कोहली अच्छे खिलाड़ी है. लेकिन उन्हें ऐसे कैच पकड़ने चाहिए. हालांकि गलतिया सबसे होती है. हमें भी हुई है. लेकिन  विराट कोहली जैसे खिलाड़ी से इस तरह की अपेक्षा की जा सकती है. मेरे हिसाब ऐसे में मैचों फिटनेस काफी मायने रखती है.''

यहां देखें वीडियो...

https://twitter.com/_veerrr___/status/1698667552073785469

यह भी पढ़ेVIDEO: भुर्तेल ने उतारा सिराज का भूत, जड़ा ऐसा SIX की कार पार्किंग में जाकर गिरी गेंद, तो लड़ने पर उतारू हुआ गेंदबाज

Virat Kohli asia cup 2023 IND vs NEP 2023