Virat Kohli: पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) पूरी तरह से मूड में नजर आए. उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट ने नाबाद रहते हुए 94 गेंदों में 122 रनों की पारी खेली. उसके बाद जब फिल्डिंग में करने आए तो उनका उत्साह सातवें आसमान पर था.
विराट स्लिप में तैनात हर गेंद पर गेंदबाजों का हौसला अफजाई कर रहे थे. हार्दिक पांड्या के ओवर में गेंद विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान शॉ मिस कर बैठे. विराट को लगा कि गेंद बल्ले का ऐज लेकर कीपर के दस्तानों में चली गई. जिसके बाद विराट ने कप्तानी वाली मूड में रिव्यू की मांग कर डाली. यह पूरी घटना माइक स्टंप पर रिकॉर्ड हो गई.
Virat Kohli ने रोहित शर्मा रिव्यू लेने पर किया मजबूर
विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के मात्र एक ऐसे खिलाड़ी है जो लाइव मैच के दौरान काफी एक्टिव रहते हैं. वह मैच की पूरी कैलकुलेशन अपने दिमांग में रखते हैं. कब धीमा खेलना है और किस गेंदबाज को टारगेट करना है. किंग कोहली इस खेल में माहिर है. इसके अलावा वह फिल्डिंग में कप्तान की काफी मदद करते हैं.
ऐसा ही कुछ नजारा पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में देखने को मिला. मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) जब हार्दिक पांड्या के ओवर में बैटिंग कर रहे थे. तभी गेंद विकेटकीपर के दस्तानों में चली. इस दौरान काफी तेज आवाज आई. विराट को पूरा भरोसा था कि गेंद बल्ले का ऐड लेकर गई है. इसलिए गेंदबाज से लेकर पूरी टीम ने जोरदार अपील की. लेकिन अंपायर अपने फैसले पर अटल रहे.
बाल-बाल बचे मोहम्मज रिजवान
विराट कोहली (Virat Kohli) अंपायर के फैसले से काफी निराश नजर आए. उन्होंने रोहित शर्मा की ओर ईशारा करते हुए कहा कि यह साफ आउट हैं. बल्ले का किनार लेकर गई है. जिसके बाद रोहित ने अंतिम समय पर रिव्यू ले लिया. रिप्ले में देखा गया कि बल्लेबाज बाल-बाल बच गए.
क्योंकि गेंद बल्ले से नहीं बल्कि उनकी थाई से लगकर कीपर के दस्तानों में गई. जिसकी वजह से रिजवान को नॉट आउट दे दिया गया. थर्ड अंपायर के फैसले के बाद सिराज और विराट का रिएक्शन देखने के लायक था.
यहां देखें वीडियो -
https://twitter.com/cricbaaz2/status/1701268313966551348?s=20