आर अश्विन की सुस्ती देख फिरा शमी का माथा, मिसफील्ड से गया चौका तो गुस्से से तिलमिला उठे रोहित शर्मा, वायरल हुई VIDEO
Published - 10 Mar 2023, 11:52 AM

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का चौथा मुकाबला अहमदाबाद में जारी है, जिसमें कंगारू टीम का पलड़ा भारी होता हुआ नजर आ रहा है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस निर्णायक मुकाबले की पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 480 रनों का पहाड़ नुमा लक्ष्य खड़ा कर लिया है।
इसकी वजह टीम की खराब गेंदबाजी के साथ खराब फील्डिंग भी रही। जिसका सबसे बड़ा उदाहरण आर अश्विन (R Ashwin) रहे। उन्होंने भले ही इस मैच में 6 विकेट लिए लेकिन, सुस्त फील्ड से रोहित-शमी के निशाने पर भी रहे। इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
R Ashwin की सुस्त फील्डिंग बनी शमी-रोहित के लिए जंजाल
भारतीय टीन के हरफनमौला खिलिड़ी आर अश्विन (R Ashwin) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोंनों से योगदान कर रहे है। वह समय -समय पर टीिम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को विकेट चटका कर दगे रहे है। लेकिन, वह अपनी सुस्त फिल्डिंग से टीम मैनेजमेंट समेत भारतीय फैंस को निराश कर रहे है। इसका मुजायरा उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई के खिलाफ पहली पारी में दिखाया है। दरअसल, पारी का 157वां ओवर चल रहा था। गेंदबाजी की कमान तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के हाथो में थी।
तभी टॉड मर्फी ने ओवर की 5वीं गेंद पर थर्ड मैन की तरफ एक शॉट खेला। जिसका पीछा आर अश्विन (R Ashwin) कर रहे थे। अश्विन गेंद के इतने करीब पहुंच चुके थे कि उसे बड़े ही आसान तरीके से बॉउंड्री लाइन से बाहर जाने से रोक सकते थे। लेकिन, अश्विन की असाधारण फिल्डिंग के कारण ऑस्ट्रेलिया के खाते में 4 रनों का इजाफा हुआ। उनकी खराब फिल्डिंग को देखने के बाद शमी भी तिलमिला उठे और उनका अजीबो-गरीब रिएक्शन भी देखने को मिला।
R Ashwin ने विकेट का जड़ा छक्का
भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की। वह इकलौते ऐसे गेंदबाज रहे जो अपनी धाकड़ गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजो को परेशान करते रहे। उन्होने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 47.2 ओवरो में 91 रन खर्च कर 6 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। उनकी गेंदबाजी की बदौलत ही टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को 500 रन के स्कोर खड़ा करने से रोक पाए।
Tagged:
team india Rohit Sharma ind vs aus r ashwin Mohammed Shami Border gavaskar Trophy 2023 ind vs aus 4th test