VIDEO: युजवेंद्र चहल ने राजस्थान को दिया धोखा, RCB की जीत के जश्न में हुए शामिल, मैक्सवेल के हाथों पर KISS कर ऐसे किया इंप्रेस

author-image
Nishant Kumar
New Update
VIDEO: युजवेंद्र चहल ने राजस्थान को दिया धोखा, RCB की जीत के जश्न में हुए शामिल, मैक्सवेल के हाथों पर KISS कर ऐसे किया इंप्रेस

युजवेंद्र चहल: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 में रविवार को खेले गए बेहद रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को 7 रन से हरा दिया। आरसीबी की जीत का श्रेय विराट कोहली की कप्तानी को दिया जा रहा है। डु प्लेसिस के चोटिल होने के कारण पिछले दो मैचों में विराट कोहली ने ही आरसीबी की कमान संभाली है। लेकिन विराट इस मैच में कुछ कमाल नहीं कर सके। कप्तान विराट कोहली बिना खाता खोले गोल्डन डक पर आउट हुए। ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। लेकिन फाफ डू प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल की शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजों की सटीक गेंदबाजी ने टीम को मैच जिता दिया। आरसीबी की जीत के बाद खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शेयर किया वीडियो

हाल ही में आरसीबी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें सभी खिलाड़ी जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। कप्तान विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल समेत तमाम खिलाड़ी गाना गाते नजर आ रहे हैं। राजस्थान पर जीत के बाद आरसीबी की पूरी टीम ने अनोखे अंदाज में जश्न मनाया। इस दौरान देखा जा सकता है कि वीडियो में राजस्थान के कई खिलाड़ी भी नजर आ रहे हैं। इस दौरान राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल भी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में चहल ग्लेन मैक्सवेल से बात कर रहे हैं। मैक्सवेल जब चहल की तारीफ करते हैं तो चहल उनके हाथों को किस करते नजर आते हैं। आपको बता दें कि आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले चहल आरसीबी का हिस्सा थे। लेकिन, फ्रेंचाइजी को मेगा नीलामी से पहले रिलीज कर दिया गया, जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें खरीद लिया था।

वायरल हो रहे वीडियो को यहां देखा जा सकता है

RCB की जीत में इन दो खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा

publive-image

गौरतलब हो कि आरसीबी की आरआर के खिलाफ इस जीत में फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल का अहम योगदान रहा। इस मैच में दोनों खिलाड़ियों ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। मैक्सवेल और प्लेसी ने जम कर बल्लेबाजी की, मैक्सवेल ने 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 77 रन बनाए। प्लेसी ने 62 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। इसके बाद आरसीबी के सभी गेंदबाजों ने भी अपना काम बखूबी किया। इसलिए टीम ने 7 रन से मैच जीत लिया।

Glenn Maxwell युजवेंद्र चहल Yuzvendra Chahal RCB vs RR RCB Celebration Video