VIDEO: विराट की फुर्ती को क्लासेन-मारक्रम ने दी मात, नाक के नीचे से चुरा लिए 2 रन, तो शर्म से मुंह छुपाते रहे किंग कोहली

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Heinrich Klaasen: विराट की फुर्ती को क्लासेन-मारक्रम ने दी मात, नाक के नीचे से चुरा लिए 2 रन, तो मुंह छुपाते रहे किंग कोहली

SRH vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग का 65 वां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है जिसमें बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. हैदराबाद के कप्तान एडम मार्कराम और विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने बल्लेबाजी को संभाला है. मैच के दौरान दोनों ही बल्लेबाजों ने विकेटों के बीच दौड़ भी खूब लगाई है. इसी बीच मैच से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एडम मार्कराम (Aiden Markram) और हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) विराट कोहली (Virat Kohli) को चकमा देते नजर आ रहे हैं.

मुंह छुपाते नजर आए कोहली

Virat Kohli

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो हैदराबाद की पारी के 8 वें ओवर की आखिरी गेंद का है. हर्षल पटेल की गेंद को एडन मार्कराम ने हल्के हाथों से लांग ऑन की दिशा में खेला और दौर गए. विराट कोहली लांग ऑन से आकर जब तक नॉन स्ट्राइक एंड पर थ्रो करते तबतक मार्कराम और क्लासेन ने 2 रन चुरा लिए थे. वायरल वीडियो में रन आउट का मौका चूकने के बाद विराट कोहली अपना मुँह छुपाते हुए नजर आए.

https://twitter.com/cricbaaz21/status/1659216772548165632?s=20

क्लासेन का रन आउट न होना महंगा पड़ा

Heinrich Klaasen

विराट कोहली द्वारा हेनरिक क्लासेन का रन आउट का अवसर मिस करना बैंगलोर के लिए भारी साबित हुआ . इस सीजन में हैदराबाद के सबसे सफल बल्लेबाज रहे क्लासेन ने 24 गेंदों में अर्धशतक जड़ने के बाद 49 गेंदों में शतक जड़ दिया. क्लासेन 51 गेंदों में 104 रन बनाकर आउट हुए जिसमें 6 छक्के और 8 चौके शामिल थे.

हैदराबाद ने बनाए 186 रन

Heinrich Klaasen

हेनरिक क्लासेन की धमाकेदार पारी के दम पर हैदराबाद ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए. क्लासेन के 104 रन के अलावा हैरी ब्रुक ने नाबाद 27 रन की पारी खेली. बैंगलोर की तरफ से माइकल ब्रेसवेल ने 2 जबकि सिराज, शहबाज और हर्षल पटेल ने 1-1 विकेट लिए.

ये भी पढ़ें- “बेचारे का करियर बर्बाद कर दिया”, उमरान मलिक को प्लेइंग-XI से बाहर करने पर भड़के फैंस, SRH को बताया घटिया फ्रेंचाईजी

Virat Kohli Aiden Markram heinrich klaasen SRH vs RCB IPL 2023