लेफ्टी से राइटी बनने के चक्कर में ईशान किशन हुए OUT, तो विराट ने ड्रेसिंग रूम में लगा डाली क्लास, VIDEO वायरल

Published - 16 Sep 2023, 06:50 AM

लेफ्टी से राइटी बनने के चक्कर में Ishan Kishan हुए OUT, तो Virat Kohli ने ड्रेसिंग रूम में लगा डाली...

Ishan Kishan: टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए रोमाचंक मुकाबले में 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में बांए हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने निराश किया. ईशान आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं.

लेकिन श्रीलंका के खिलाफ जब वह बैटिंग करने आए तो वहां आक्रामक बल्लेबाजी बल्कि स्ट्राइक रोटेट कर गिल के साथ अहम भूमिका निभा सकते थे. मगर किशन ने गलत शॉट का सिलेक्शन कर बैठे और अपना अमूल्य विकेट गंवा दिया. जिसके बाद ईशान ड्रेसिंग में विराट कोहली के साथ बैठे हुए नजर आए. जहां किंग कोहली ने उनकी क्लास लगा दी.

गलत शॉट का सिलेक्शन कर बैठे Ishan Kishan

Ishan Kishan

ईशान किशन (Ishan Kishan) को एशिया कप में ज्यादा प्रभावशाली नजर नहीं आए. अगर पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई पारी को निकाल दे तो वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. श्रीलंका के खिलाफ 33 और बांग्लादेश के खिलाफ 5 रन ही बना पाए हैं. अगर ईशान किशन इस तरह की खेलते रहे तो उनका विश्व कप की प्लेइंग-11 में जगह बना पाना मुश्किल हो सकता है.

बांग्लादेश के खिलाफ खेले गुए मुकाबल में जब टीम इंडिया मुश्किल में तो ईशान किशन लेफ्टी से राइटी बन कर शॉट लगाना चाहा, लेकिन वह गेंद को सही ढंग से स्वीप नहीं कर पाए और LBW का शिकार हो गए. ऐसा पहली बार नहीं जब ईशान किशन गलत शॉट सिलेक्शन की वजह से आउट हुए हो. उन्हें अपनी इस गलती से जल्द ही सबक लेना होगा.

विराट कोहली ने ड्रेसिंग रूम में लगा डाली क्लास

टीम इंडिया फाइनल में प्रवेश कर चुकी है. जिसकी वजह से बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली को रेस्ट दिया गया. उनकी जगह युवा खिलाड़ियों को मौका मिला. इस दौरान विराट कोहली ड्रेसिंग रुम से पूरे मैच पर निगाहें बनाए बैठे थे. वह इस मैच में युवा बल्लेबाजों की बैटिंग का आनंद ले रहे थे. मगर तिलक वर्मा और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों ने विराट को काफी निराश किया.

तिलक गेंद को सही ढंग से लीव नहीं कर पाए और क्लीन बोल्ड हो गए. जबकि ईशान किशन गलत शॉट सिलेक्शन कर बैठे. आउट होने के बाद ईशान के ड्रेसिंग रुप में विराट कोहली से चर्चा करते हुए नजर आए. जहां विराट कोहली ने उन्होंने ऐसी कंडीशन में अपना विकेट बचाने का ज्ञान दिया. अगर ईशान किशन इस मैच में कुछ रन बना जाते तो भारत को 6 रन से हार का सामना नहीं करना पड़ता.

यहां देखे वीडियो..

https://twitter.com/cricbaaz2/status/1702913083075965136

यह भी पढ़े: ”वो कभी नहीं जिता सकता”, बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार के बाद फूटा रोहित शर्मा का गुस्सा, इस खिलाड़ी को बताया हार का विलेन

Tagged:

ISHAN KISHAN IND vs BAN 2023 asia cup 2023 Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.