VIDEO: उमेश यादव के छक्के पर खुशी से उछले-कूदे विराट, ऊंचाई देख कोहली के उड़ गए होश, तो ड्रेसिंग रूम में दिखा जश्न का माहौल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Umesh Yadav Six VIDEO: उमेश यादव के छक्के पर खुशी से उछले-कूदे विराट, ऊंचाई देख कोहली के उड़ गए होश, तो ड्रेसिंग रूम में दिखा जश्न का माहौल

Umesh Yadav Six Video:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने लड़ाकू पारी खेल सबको खासा प्रभावित किया। उन्होंने बॉलिंग ऑलराउंडर अक्षर पटेल के साथ अच्छी साझेदारी कर टीम को मुश्किलों से निकालने में मदद की। लेकिन वह ज्यादा कुछ नहीं कर सके और छोटी और प्रभावशाली पारी खेलकर आउट हो गए। वहीं, इस पारी में उन्होंने दो शानदार शतक जड़ सबको हैरान कर दिया। इसी बीच उन्होंने ऐसा छक्का जड़ा कि भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली इसे देखकर अपने इमोशंस पर काबू नहीं रख सके।

Umesh Yadav Six Video: उमेश का छक्का देख विराट के उड़े होश

Umesh Yadav Virat Kohli

रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जोकि बिल्कुल ही गलत साबित हुआ। क्योंकि पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम पहली में महज 109 रन बनाकर ही ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। हालांकि, निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए आए उमेश यादव ने अपनी प्रभावशाली पारी से सबका दिल जीता। वह भले ही एक बड़ा स्कोर हासिल करने में नाकामयाब हुए। मगर उन्हों उन्होंने छक्के-चौके जड़ टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में काफी मदद की।

रविचंद्रन अश्विन के आउट होने के बाद नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए उमेश यादव ने एक चौके और दो छक्कों के बूते 17 गेंदों पर 13 रन जोड़े। इस बीच उन्होंने एक ऐसा छक्का जमाया जिसको देख सब हैरान हो गए। दरअसल, टीम इंडिया की पारी एक 31वें ओवर में गेंदबाज के लिए टॉड मर्फ़ी आए। उन्होंने लेग स्टंप पर उमेश को इस ओवर की दूसरे गेंद डाली। जिसपर बल्लेबाज ने लेग साइड की ओर स्वीप शॉट जड़ा।

जिसके बाद गेंद टर्न होकर बल्ले के ऊपरी किनारे पर लगी और सेग साइड पर छक्के के लिए स्टैंडस में चली गई। उनके इस सिक्स (Umesh Yadav Six Video) को देख जितना खुश फैंस हुए उससे कई ज्यादा खुश नजर विराट कोहली आए। जो जोर-जोर से ताली बाते हुए दिखाई दिए। उनका ये रिएक्शन कैमरे से ना छुप सका और रिकॉर्ड हो गया और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें: VIDEO: पहले मिला जीवनदान, फिर अगली ही गेंद पर जडेजा ने फेंका विकेट, तो गुस्से से तिलमिलाए रोहित शर्मा ने SKY पर निकाली भड़ास

Umesh Yadav Six Video: यहां देखें भारतीय खिलाड़ियों का रिएक्शन

https://twitter.com/javedan00643948/status/1630827437130145792?s=20

ये भी पढ़ें: ब्रेकिंग न्यूज़: तीसरे टेस्ट में चोटिल हुए टीम इंडिया का ये खतरनाक खिलाड़ी, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से होगा बाहर

Virat Kohli IND vs AUS 2023 indian cricket team umesh yadav IND vs AUS 3RD TEST ind vs aus