बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के निराशाजनक प्रदर्शन का दौर जारी है. इंदौर टेस्ट की पहली पारी में शून्य पर अपना विकेट गंवाने वाले श्रेयस अय्यर के पास दूसरी पारी में बड़ा स्कोर बनाने का मौका था लेकिन श्रेयस एकबार फिर चुक गए और सस्ते में अपना विकेट देकर चलते बने. श्रेयस (Shreyas Iyer) के विकेट ने भारतीय पारी पर भी दबाव बढ़ा दिया. हालांकि उनको आउट करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को भरसक प्रयास करना पड़ा, जिसमें उस्मान ख्वाजा के हैरतअंगेज कैच की खास भूमिका रही.
अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) जब बल्लेबाजी करने आए तो भारत 78 पर 4 विकेट गंवा कर संकट में था. टीम इंडिया को श्रेयस अय्यर से बड़ी पारी की उम्मीद थी. अय्यर ने शुरुआत भी बेहतरीन की और धीमे चल रहे टेस्ट में तेज बल्लेबाजी की कोशिश की. अय्यर 26 बन चुका थे और ऐसा लग रहा था कि वे बड़ी खेलने जा रहे हैं तभी वे मिचेल स्टार्क की गेंद को लेग साइड में चौका जड़ने की कोशिश में उस्मान ख्वाजा को कैच थमा बैठे. ख्वाजा ने डाइव लगाते हुए बेहतरीन कैच लेकर श्रेयस (Shreyas Iyer) की पारी समाप्त की. श्रेयस ने अपनी 26 रनों की पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए.
https://twitter.com/javedan00643948/status/1631229410178383872?s=20
दिल्ली टेस्ट में भी रहे फेल
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट में सूर्यकुमार यादव के स्थान पर इसलिए शामिल किया गया था कि वे टेस्ट के लिए सूर्या से बेहतर हैं. लेकिन सूर्या ने टीम इंडिया के उस विश्वास पर अय्यर खड़े नहीं उतरे. दिल्ली टेस्ट की दोनों पारियों में अय्यर ने 4 और 12 रन बनाए. भारत ने वो टेस्ट जीता था लेकिन अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपने प्रदर्शन से निराश किया था.
अगले टेस्ट में हो सकते हैं ड्रॉप
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने सीरीज की दो टेस्ट की 4 पारियों में 42 रन बनाए हैं. उनका श्रेष्ठ स्कोर 26 रहा है. श्रेयस का ये निराशाजनक प्रदर्शन अहमदाबाद में होने वाले चौथे टेस्ट के प्लेइंग XI से बाहर कर सकता है. श्रेयस क्रीज पर टिकने की बिल्कुल हिम्मत नहीं दिखाई है. उसका खामियाजा उन्हें उठाना पड़ सकता है. श्रेयस (Shreyas Iyer) की जगह नागपुर में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले सूर्यकुमार यादव की अगले टेस्ट में प्लेइंग XI में वापसी हो सकती है.