VIDEO: उमेश यादव की घातक गेंदबाजी से उखड़ा स्टंप, हवा में 5 फीट तक उछली गिल्लियां, मंजर देख कोहली-स्टार्क के भी छूटे पसीने

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Umesh Yadav bowled Mitchell Starc Video: उमेश यादव ने उखाड़ा स्टंप, हवा में 5 फीट तक उछली गिल्लियां, मंजर देख कोहली-स्टार्क के भी छूटे पसीने

Umesh Yadav bowled Mitchell Starc: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन इंदौर में जहां स्पिन गेंदबाजों का जलवा दिखा वहीं दूसरे दिन तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) की आग उगलती गेंदे ऑस्ट्रेलिया के लिए कहर बन गई हैं. स्पिन पिच के शोर के बीच उमेश यादव ने अपनी तेज गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया के खेमे में खौफ पैदा कर दिया है. उमेश ने अपनी धारदार गेंदबाजी से क्रिकेट एक्पर्ट्स को भी दांतों तले उंगलिया दबाने पर मजबूर कर दिया है.

Umesh Yadav bowled Mitchell Starc: स्टार्क को मारा बोल्ड

Umesh Yadav achieved a special achievement by clean-bowling Mitchell Starc entered the special club of fast bowlers like Kapil Dev and Zaheer Khan - मिचेल स्टार्क को क्लीन-बोल्ड कर उमेश यादव ने

स्पिन गेंदबाजों के विकेट नहीं ले पाने की स्थिति में कप्तान रोहित शर्मा ने गेंद उमेश यादव (Umesh Yadav) को थमाई. पारी में गेंदबाजी का मौका कम मिलने की वजह से ऐसा लग रहा था कि उमेश भरे बैठे थे और उन्होंने अपना सारा गुस्सा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर निकाल दिया. उमेश यादव के आते ही ऑस्ट्रेलिया के विकेटों की झड़ी लग गई.

यादव ने जिस तरह से मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को बोल्ड मारा (Umesh Yadav bowled Mitchell Starc) वो बेहद शानदार था और बेहतरीन तेज गेंदबाजी का शानदार नमूना था. उमेश यादव की अंदर आती गेंद को स्टार्क समझ नहीं पाए और उनका मिडिल स्टंप उखड़ (Umesh Yadav bowled Mitchell Starc) गया. इस पूरे वाकया को देख मिचेल स्टार्क ही नहीं विराट कोहली भी हैरान दिखे.

https://twitter.com/javedan00643948/status/1631164173391626240?s=20

3 ओवर में 3 विकेट

India vs Australia Live Score 3rd Test, Day 2: Umesh Yadav breathes fire, AUS all-out for 197, lead by 88 runs | Hindustan Times

उमेश यादव ने इंदौर टेस्ट के दूसरे दिन सिर्फ 3 ओवर की गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट गिरा दिए. उमेश यादव ने कैमरुन ग्रीन को एल्बीडब्ल्यू, मिचेल स्टार्क को बोल्ड (Umesh Yadav bowled Mitchell Starc) और फिर टॉड मर्फी को बोल्ड मारते हुए पेवेलियन की राह दिखाई. उमेश का आंकड़ा 5 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट रहा.

11 रन के अंदर 6 विकेट खोए

IND vs AUS Highlights 2nd Test Day 3: India beat Australia by six wickets | Sports News,The Indian Express

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन की शुरुआत 156 पर 4 विकेट से की थी और मजबूत स्थिति की ओर बढ़ ही थी. ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पहली पारी में  150 से उपर की बढ़त बना लेंगे लेकिन अश्विन और फिर उमेश यादव की खतरनाक गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया ने अपने 6 विकेट 11 रन के अंदर खो दिए. 186 पर 4 विकेट वाली ऑस्ट्रेलिया 197 पर सिमट गई. जडेजा ने 4 जबकि अश्विन और उमेश को 3-3  विकेट मिले. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 88 रन की बढ़त मिली है. बता दें कि पहली पारी में भारत 109 रन पर सिमट गई थी.

ये भी पढ़ें- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, स्टार स्पिनर हुआ बाहर रिप्लेसमेंट का भी हुआ ऐलान

umesh yadav ind vs aus mitchell starc IND vs AUS 3RD TEST