VIDEO: RCB के इस खिलाड़ी को विराट कोहली से मजाक करना पड़ा भारी, ड्रेसिंग रूम में दी गंदी-गंदी गली

Published - 14 Apr 2025, 09:55 AM

Virat Kohli (40)

Virat Kohli: रविवार को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPl 2025) का 28वां मुकाबला खेला गया। जयपुर के सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों की भिड़ंत हुई, जिसमें रजत पाटीदार एंड कंपनी ने धमाकेदार प्रदर्शन कर 9 विकेट से जीत हासिल कर ली। वहीं, मैच खत्म होने के बाद आरसीबी के ड्रेसिंग रूम में एक खिलाड़ी ने धाकड़ बल्लेबाजी विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ प्रैंक किया, जिसके बाद वह गली-गलोच करते दिखाई दिए। वहीं, अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

विराट कोहली के साथ हुआ प्रैंक

Virat Kohli (41)

जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RR vs RCB) ने शानदार प्रदर्शन किया। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही टीम कमाल की रही। इस बीच विराट कोहली ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेल आरसीबी को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने फिल साल्ट और देवदत्त पाडिक्कल के साथ मिलकर बड़ी साझेदारी की और टीम को निर्धारित स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि, इसके बाद ड्रेसिंग रूम में 29 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टिम डेविड ने विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ एक प्रैंक किया।

ड्रेसिंग रूम में दी गालियां

दरअसल, मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ड्रेसिंग रूम में अपना बैग पैक करने के लिए पहुंचे, लेकिन इससे पहले ही टिम डेविड (Tim David) ने उनका बल्ला छुपा दिया। इसके बाद वह परेशान होकर इधर-उधर अपना बैट ढूंढने लगे। इस दौरान किंग कोहली मजाक-मजाक में गाली-गलौच भी करते नजर आए। अंत में जब उन्हें टिम डेविड के बैग अपना बल्ला मिल गया तो उन्होंने राहत की सांस ली। उनके साथ हुए इस प्रैंक का वीडियो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

ऐसा रहा मैच का हाल

RR vs RCB मैच की बात की जाए तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई राजस्थान रॉयल्स ने चार विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए, जिसमें यशस्वी जायसवाल की 75 रनों की अर्धशतकीय पारी का अहम योगदान रहा। जवाब में फिल साल्ट और विराट कोहली ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर टीम के नाम धमाकेदार जीत लिख दी। इन दोनों खिलाड़ियों के बल्ले से क्रमशः 65 रन और 62 रन निकले। जबकि देवदत्त पाडिक्कल 28 गेंदों में 40 रन बनाकर पवेलीयन वापिस लौटे। उनकी किंग कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी हुई। इसके अलावा विराट कोहली (Virat Kohli) और फिल साल्ट की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए संयुक्त 92 रन बनाए।

यहां देखिए वीडियो:

यह भी पढ़ें: RR vs RCB: संजू सैमसन की इस गलती ने राजस्थान का किया बंटाधार, RCB ने थमाई 9 विकेटों से हार, हीरो रहे सॉल्ट-विराट

यह भी पढ़ें: LSG vs CSK: करो या मरो मुक़ाबले में चेन्नई के सामने लखनऊ की चुनौती, क्या बेड़ा पार करेंगे धोनी, जानिये मैच की सभी जानकारी

Tagged:

Virat Kohli RR vs RCB Tim David IPL 2025