Rohit Sharma DRS Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत की स्थिति बेहद खराब हो गई है। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज टीम इंडिया पर इस तरह से हावी हो गए है कि गेंदबाज विकेट लेने के लिए तड़प रहे हैं। इसकी एक झलक सोशल मीडिया पर देखने को मिली है। जहां कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma DRS Video) ने एक ऐसा रिव्यू लिया, जिसकी तुलना अब तमीम इकबाल की ओर से लिए गए अब तक के सबसे खराब रिव्यू से होने लगी है। इसके चलते भारतीय टीम के कप्तान का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक भी बनाया जा रहा है। इसका अंदाजा आप वीडियो को देखकर लगा सकते हैं।
Rohit Sharma DRS Video: हिटमैन ने लिया अब तक का सबसे खराब रिव्यू
ऑस्ट्रेलिया टीम 4 विकेट के नुकसान पर 374 रन बनाकर क्रीज पर ताबड़तोड रन बना रही थी। इसकी झल्लाहट हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा के चेहरे पर भी देखने को मिली। दरअसल, पारी का का 129वां ओवर चल रहा था। क्रीज पर कैमरून ग्रीन 112 रन बनाकर जमे हुए थे और लगातार शानदार शॉट खेल रहे थे। ओवर की पहली गेंद पर जडेजा ने एक एलबीडब्लू अपील की। जिसे ऑन-फील्ड अंपायर नितिन मेनन ने सरे से नकार दिया। लेकिन, इसके बाद जडेजा रोहित (Rohit Sharma) के पास गए और रिव्यू लेने की मांग करने लगे।
इसके बाद 2 सैकेंड पहले ही हिटमैन ने रिव्यू लेने का इशारा किया। इसके बाद स्क्रीन में देखा गया की गेंद और विकेट का दूर-दूर तक कोई संपर्क नहीं था। जिसे देख फैंस सोशल मीडिया पर इतना घटिया डीआरएस लेने के बाद दोनों खिलाड़ियों की आलोचना कर रहे हैं। विकेट नहीं मिलने से तलिमिलाए रोहित शर्मा (Rohit Sharma DRS Video) और जड्डू ने एक महत्वपूर्ण रिव्यू गवां दिया। जिस पर विराट कोहली ने भी नाराजगी जताई। इससे पहले अब तक सबसे खराब रिव्यू तमीम इकबाल ने लिया था। जिसके बाद उनकी सोशल मीडिया पर जमकर फजीहत हुई थी।
कंगारूओं ने बनाए 400 रन
ऑस्ट्रेलिया टीम ने बल्लेबाजी करते हुए शानदार लक्ष्य खड़ा किया। टीम इंडिया को पहले 2 विकेट महज 72 रनों पर मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और हरफनमौला खिलाड़ी कैमरून ग्रीन ने मोर्चा संभाला। दोनों ने मिलकर 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान दोनों धुरंधर बल्लेबाजो ने अपना शतक भी पूरा किया। ख्वाजा अपने दोहरे शतक के बेहद करीब पहुंच चुके है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर खबर लिखे जाने तक 140 ओवरो में 7 विकेट के नुकसानपर 400 रन बना लिए है।