VIDEO: बुढ़ापे में सुरेश रैना ने मचाया आतंक, गेंदबाजों की कर दी कुटाई, महज 14 गेंदों में तूफानी फिफ्टी जड़कर खेली आतिशी पारी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
VIDEO: बुढ़ापे में सुरेश रैना ने मचाया आतंक, गेंदबाजों की कर दी कुटाई, महज 14 गेंदों में तूफानी फिफ्टी जड़कर खेली आतिशी पारी

Suresh Raina: कहते हैं शेर बूढ़ा हो जाता है लेकिन शिकार करना नहीं छोड़ता. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना पर ये कहावत बिल्कुल सटीक बैठती है. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट और IPL से संन्यास लेने के बाद भी रैना की विस्फोटक बल्लेबाजी का अंदाज बिल्कुल नहीं बदला है और यही वजह है कि आज भी अलग अलग तरह की टी 20 लीग में काफी मांग में हैं और जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार को खेले गए मुकाबले में भी रैना (Suresh Raina) ने कुछ ऐसा ही किया है.

200 की स्ट्राइक रेट से रैना ने की गेंदबाजों की धुनाई

200 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की धुनाई 200 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की धुनाई

लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी 2023 में इंदौर नाइट्स की तरफ से खेलते हुए नागपुर निन्जास के खिलाफ गाजियाबाद के जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में रैना (Suresh Raina) की तूफानी बल्लेबाजी का नजारा देखने को मिला. हरभजन सिंह की टीम के खिलाफ रैना ने मात्र 45 गेंदों में 200 की स्ट्राइक से 90 रनों की आक्रामक पारी खेली. इस पारी में रैना ने 10 चौके और 4 लंबे छक्के लगाए. रैना की इस पारी को देख ऐसा लगा ही नहीं की वे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. उनकी इस इनिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है, जो फैंस को खासा पसंद आ रहा है.

https://twitter.com/TheMdTahir/status/1638604439127990277?s=20

11 रन से जीती रैना की टीम

Suresh Raina blasted 90 runs on 45 bowls including 10 fours and 4 sixses सुरेश रैना ने 45 गेंदों में खेली 90 रनों की तूफानी पारी

सुरेश रैना (Suresh Raina) की 90 रनों की तूफानी पारी की बदौलत उनकी टीम इंदौर नाइट्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए. इसके जवाब में नागपुर निन्जास 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 198 रन ही बना सकी और मैच 11 रन से हार गई. रैना को उनकी आतिशी पारी के  लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.

लीजेंड्स क्रिकेट लीग खेल कर लौटे रैना

रैना (Suresh Raina) संन्यास के बावजूद लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. वे अभ अभी कतर से लीजेंड्स क्रिकेट लीग खेल कर लौटे हैं. इस लीग में रैना गौतम गंभीर की कप्तानी वाली इंडिया महाराजा की तरफ से खेले थे. इस लीग में भी रैना की बल्लेबाजी की जलवा देखने को मिला था. हालांकि इंडिया महाराजा फाइनल में नहीं पहुँच पाई और ये लीग शाहिद अफरीदी की कप्तानी वाली एशिया लॉयन ने जीता.

ये भी पढे़ं- माता रानी के सबसे बड़े भक्त हैं यह 4 खिलाड़ी, लिस्ट में विदेशी खिलाड़ियों को देख चौंक जाएंगे आप

suresh raina