मैच में उतरते ही आग बबूला हुए स्टीव स्मिथ, तो रोहित-शमी ने किसी तरह समझा-बुझाकर कराया शांत, वायरल हुआ VIDEO

author-image
Rubin Ahmad
New Update
मैच में उतरते ही आग बबूला हुए स्टीव स्मिथ, तो रोहित-शमी ने किसी तरह समझा-बुझाकर कराया शांत, वायरल हुआ VIDEO

Steve Smith: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे आखिरी टेस्ट में मेहमान टीम ने टॉस जीतक पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहले घंटे में अच्छी शुरुआत मिली थी. लेकिन जब शुरूआत में जब उनके एक भी विकेट नहीं गिरा. लेकिन दूसरा घंटा आते-आते भारत ने उनके दो विकेट चटका दिए हैं.

उस्मान ख़्वाजा एक बार फिर बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहें हैं, लेकिन दूसरे छोर पर उन्हें साथ चाहिए होगा. लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन पर बना लिए थे. वहीं इस मैच के दौरान एक ऐसा नजारा देखने मिला जब कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) गुस्से में आग बबूला होते दिखाई दिए. इस दौरान रोहित-अंपायर को उन्हें शांत कराना पड़ा। क्या है पूरा माजरा आइये जानते हैं?

लाइव मैच में Steve Smith ने दिखाया ड्रामा

Steve smith Steve smith

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस अपनी मां बिगड़ते स्वास्थ्य के चलते तीसरे और चौथे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन सके. जिनकी गैर-मौजूदगी में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. उनकी कप्तानी में आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है. स्मिथ 17 गेंदों में 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. जब बल्लेबाजी करने आए तो गेंदबाजी एंड से स्क्रीन से पर्दा बार-बार हट जा रहा था. जिसकी वजह से बल्लेबाज का ध्यान बैंटिग में केंद्रित नहीं हो पा रहा था.

बस इतनी सी बात पर स्मिथ आग बबूला हो गए और उन्होंने लाइव मैच में अपने गुस्सा दिखाना शुरू कर दिया. गेंदबाजी कर रहे शमी ने मैदान पर कर्मचारी से पर्दे को ठीक करने के लिए कहा, वहीं भारतीय कप्तान भी स्टीव के पास पहुंच गए और उनसे बात कर उनकी इस समस्या को दूर कराया. हालांकि कुछ मिनट के लिए स्मिथ की इस हरकत से मैच को रोकना पड़ गया था.

अश्विन-शमी ने लंच से पहले 1-1 विकेट लिए

2 टेस्ट में बेहतर तेज गेंदबाज रहे हैं शमी 2 टेस्ट में बेहतर तेज गेंदबाज रहे हैं शमी

ऑस्ट्रेलिया टीम इस मुकाबले काफी समझारी दिखाते हुए बल्लेबाजी कर रही है. लंच ब्रैक तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन पर बना लिए हैं. वह भारतीय गेंदबाजों को विकेट नहीं देने के लिए पूरी संयम के साथ के बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन अश्विन और शमी ने 1-1 विकेट लेकर कंगारूओं के बैटिंग ऑर्डर में सेंध लगा दी है. अश्विन ने  ट्रेविस हेड को 32 और शमी ने मार्श लबुशेन को 3 रन पर चलता किया.

यहां देखें पूरा वीडियो...

https://twitter.com/javedan00643948/status/1633705155848974336

यह भी पढ़े:

Rohit Sharma Mohammed Shami steve smith IND vs AUS 2023 Border gavaskar Trophy 2023 ind vs aus 4th test