PM Modi: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच की खास बात यह है कि इस टेस्ट श्रृंखला के आखिरी टेस्ट मैच का उद्घाटन करने के लिए पीएम मोदी (PM Modi) अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज (Anthony Albanese) के साथ अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम पहुंचे.
इस दौरान दोनों दिग्गज राज नेताओं ने अपने-अपने देश की क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से पूरी गर्मजोशी के साथ मुलाकात की. वहीं PM मोदी ने भारतीय स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) से खास बातचीत करते हुए नजर आए. जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
PM Modi और ऑस्ट्रेलियाई PM ने खिलाड़ियों से मिलकर बढ़ाया हौसला
PM Modi and PM Anthony Albanese
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट श्रृंखला के आखिरी टेस्ट मैच को यादगार बन गया है. जिसे कभी नहीं भुलाजा सा सकता है. क्योंकि इस मैच में दोनों देशों के प्रधानमंत्री पीएम मोदी (PM Modi) ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम पहुंचे.
यहां पर उनका स्वागत राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने उनका स्वागत किया.
जहां इन दोनों नेताओं ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को और एंथनी अल्बनीज ने कप्तान स्टीव स्मिथ Stive) को टेस्ट कैप प्रदान की. दोनों प्रधानमंत्री ने मैदान में गोल्फ कार्ट में मैदान का चक्कर लगाया और आए हुए दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया.
PM Modi ने विराट से की खास बातचीत
भारत के प्रधानमंत्री पीएम मोदी (PM Modi) जब से सत्ता में आए वह खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास करते रहते हैं. वह अपने रेडियों प्रोग्राम मन की बात में भी कई ऐसे खिलाड़ियों की कहानी बता चुके हैं. जो युवा और उबरते खिलाड़ियों के प्रेरण का स्रोत बने.
PM Modi का खिलाड़ियों का खिलाड़ियों के साथ जुड़े रहने अपना एक अनोखा अंदाज है. चाहें वह ओलंपिक खेल में भाग लेने गए या क्रिकेट खिलाड़ी. वह कभी बात करने में पीछे नहीं हटते हैं.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट श्रृंखला के आखिरी टेस्ट में रोहित शर्मा ने PM Modi को अपने खिलाड़ियों परिचित कराया. अंत में उन्होंने दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) से खास बातचीत की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.