VIDEO: शाहीन अफरीदी की गेंद पर चकमा खा गए बाबर आजम, सेकंड भर में उखड़ गया स्टंप, अपने ही कप्तान को पवेलियन भेजकर मनाया जश्न

author-image
Pankaj Kumar
New Update
VIDEO: शाहीन अफरीदी की गेंद पर चकमा खा गए बाबर आजम, सेकंड भर में उखड़ गया स्टंप, अपने ही कप्तान को पवेलियन भेजकर मनाया जश्न

Shaheen Afridi bowled Babar Azam: पाकिस्तान सुपर लीग में रविवार की शाम को पेशावर जाल्मी और लाहौर कलंदर्स (PZ vs LQ)  के बीच एक जबरदस्त और हाईस्कोरिंग मुकाबला खेला गया. मैच में लाहौर कलंदर्स के कप्तान शाहिन अफरीदी (Shaheen Afridi) लंबे समय बाद अपने पुराने खतरनाक फॉर्म नजर आए. शाहिन ने अपनी तूफानी और स्विंग लेती गेंदों से पेशावर जाल्मी की बल्लेबाजी को बुरी तरह झकझोरते हुए अपनी टीम को एक बड़ी जीत दिलाई. शाहीन (Shaheen Afridi bowled Babar Azam) की आग उगलती गेंदों के सामने पेशावर के बल्लेबाज डरे डरे नजर आए जिसमें पेशावर के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) भी शामिल थे.

बाबर को मारा क्लीन बोल्ड

PSL 2023: Shaheen bowls Lahore Qalandars to victory against Peshawar Zalmi

शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को पाकिस्तान का सुपर स्टार गेंदबाज माना जाता है. दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में उनकी गिनती होती है. रविवार को खेले गए मुकाबले में उनके सामने जब पेशावर जाल्मी के कप्तान और दुनिया के टॉप बल्लेबाज माने जाने वाले बाबर आजम (Babar Azam) आए तो वे भी शाहीन (Shaheen Afridi) का मुकाबला नहीं कर सके. शाहिन की इन स्विंग को बाबर समझ नहीं पाए और गेंद उनका विकेट ले मीडिल स्टंप (Shaheen Afridi bowled Babar Azam) ले उड़ी.

शाहीन ने झटके 5 विकेट

LQ v PZ: Fakhar Aur Shaheen Chha Gaey! | Raftar

शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) पेशावर के खिलाफ किस कातिलाना फॉर्म में थे इस बात का अंदाजा कल के उनके आंकड़े को देखकर लगाया जा सकता है. शाहिन ने 4 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट चटकाए. शाहीन ने बाबर (Babar Azam)  के अलावा मोहम्मद हारिस, जेम्स निशम, वहाब रियाज और साद मसूद को चलता किया.

बाबर की टीम की बड़ी हार

PES vs ISL Dream11 prediction today: Fantasy Cricket tips for Peshawar Zalmi vs Islamabad United PSL match

बात मैच की करें तो लाहौर कलंदर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फखर जमान के 45 गेंदों पर 96 और अब्दुल्ला शफीक के 41 गेंदों पर खेली गई 75 रनों की पारी के दम पर 3 विकेट पर 241 रन का विशाल स्कोर बनाया था. 242 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही पेशावर सईम अयूब के 51 और टॉम कोहलर कैडमोर के 55 रनों की बदौलत 9 विकेट पर 201 रन बना सकी और मैच 40 रनों के बड़े अंतर से हार गई. पेशावर पर शाहीन अफरीदी का घातक स्पेल भारी पड़ गया. 45 गेंदों पर 10 छक्के लगाते हुए 96 रनों की पारी खेलने वाले फखर जमान को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान को मिला उमरान को फेल करने वाला गेंदबाज, 151 की रफ्तार से उखाड़ी हार्दिक के चहेते की गिल्लियां, 3 फुट दूर जाकर गिरा स्टंप

babar azam Shaheen Afridi psl 2023