Shaheen Afridi bowled Babar Azam: पाकिस्तान सुपर लीग में रविवार की शाम को पेशावर जाल्मी और लाहौर कलंदर्स (PZ vs LQ) के बीच एक जबरदस्त और हाईस्कोरिंग मुकाबला खेला गया. मैच में लाहौर कलंदर्स के कप्तान शाहिन अफरीदी (Shaheen Afridi) लंबे समय बाद अपने पुराने खतरनाक फॉर्म नजर आए. शाहिन ने अपनी तूफानी और स्विंग लेती गेंदों से पेशावर जाल्मी की बल्लेबाजी को बुरी तरह झकझोरते हुए अपनी टीम को एक बड़ी जीत दिलाई. शाहीन (Shaheen Afridi bowled Babar Azam) की आग उगलती गेंदों के सामने पेशावर के बल्लेबाज डरे डरे नजर आए जिसमें पेशावर के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) भी शामिल थे.
बाबर को मारा क्लीन बोल्ड
शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को पाकिस्तान का सुपर स्टार गेंदबाज माना जाता है. दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में उनकी गिनती होती है. रविवार को खेले गए मुकाबले में उनके सामने जब पेशावर जाल्मी के कप्तान और दुनिया के टॉप बल्लेबाज माने जाने वाले बाबर आजम (Babar Azam) आए तो वे भी शाहीन (Shaheen Afridi) का मुकाबला नहीं कर सके. शाहिन की इन स्विंग को बाबर समझ नहीं पाए और गेंद उनका विकेट ले मीडिल स्टंप (Shaheen Afridi bowled Babar Azam) ले उड़ी.
.@iShaheenAfridi is 🔛 fire ❤️🔥
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 26, 2023
The perfect delivery to dismiss @babarazam258 ✨#HBLPSL8 | #SabSitarayHumaray | #LQvPZ pic.twitter.com/pHEIYuR9sl
शाहीन ने झटके 5 विकेट
शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) पेशावर के खिलाफ किस कातिलाना फॉर्म में थे इस बात का अंदाजा कल के उनके आंकड़े को देखकर लगाया जा सकता है. शाहिन ने 4 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट चटकाए. शाहीन ने बाबर (Babar Azam) के अलावा मोहम्मद हारिस, जेम्स निशम, वहाब रियाज और साद मसूद को चलता किया.
बाबर की टीम की बड़ी हार
बात मैच की करें तो लाहौर कलंदर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फखर जमान के 45 गेंदों पर 96 और अब्दुल्ला शफीक के 41 गेंदों पर खेली गई 75 रनों की पारी के दम पर 3 विकेट पर 241 रन का विशाल स्कोर बनाया था. 242 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही पेशावर सईम अयूब के 51 और टॉम कोहलर कैडमोर के 55 रनों की बदौलत 9 विकेट पर 201 रन बना सकी और मैच 40 रनों के बड़े अंतर से हार गई. पेशावर पर शाहीन अफरीदी का घातक स्पेल भारी पड़ गया. 45 गेंदों पर 10 छक्के लगाते हुए 96 रनों की पारी खेलने वाले फखर जमान को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.