संजू सैमसन बने 'सुपर-मैन', हवा में 5 सेकंड तक उड़कर एक हाथ से लपका हैरतअंगेज कैच, वायरल हुआ VIDEO

Published - 08 Apr 2023, 01:06 PM

watch video Sanju Samson incredible catch of prithvi shaw RR vs SRH IPL 2023

Sanju Samson: संजू सैमसन को भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ता बेशक नजरअंदाज करें लेकिन जब संजू फिल्ड पर होते हैं उस समय वक्त आप उन्हें नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं. फिर चाहे वो बल्लेबाजी कर रहे हों या फिर विकेटकीपिंग. IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कुछ ऐसा किया है जिसे देखकर न सिर्फ राजस्थान रॉयल्स के उनके साथी खिलाड़ी बल्कि फिल्ड में बैठे दर्शक, कमेंटेटर और टीवी पर मैच देख रहे करोड़ों लोग हैरान हैं.

सैमसन का हैरतंगेज कैच

RR vs DC IPL 2023: Sanju Samson catch

दिल्ली कैपिटल्स की पारी के दौरान पृथ्वी शॉ इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में बतौर सलामी बल्लेबाज उतरे. खराब फॉर्म से गुजर रहे शॉ को शायद इस मैच में बड़ी पारी की उम्मीद थी उनके पास मौका भी था. लेकिन पारी की पहली ही गेंद पर वे ट्रेंट बोल्ट के शिकार हो गए. बोल्ट ने जितनी अच्छी गेंद फेंकी थी उससे भी अच्छा कैच सैमसन ने लिया. सैमसन से दाएं तरफ ड्राइव करते हुए एक हाथ से बेहतरीन कैच पकड़ा. सैमसन (Sanju Samson) ने जिस तरह से कैच पकड़ा उसके बाद ऐसा लगता है कि शॉ को आउट करने में जितना योगदान बोल्ट का था उससे ज्यादा योगदान सैमसन का था. कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

बल्लेबाजी में नहीं दिखा सके कमाल

Sanju Samson

सैसमन (Sanju Samson) IPL 2023 में अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं. हैदराबाद के खिलाफ पहले मैच में फिफ्टी लगाने के बाद उन्होंने पंजाब के खिलाफ भी 42 रनों की तेज पारी खेली थी. दिल्ली के खिलाफ सैमसन का बल्ला नहीं चला. वे क्रीज पर आते ही बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में कुलदीप यादव की गेंद पर एनरिक नॉर्तजे को कैच दे बैठे. सैमसन शून्य पर आउट हुए.

वेस्टइंडीज दौरे पर मिल सकती है जगह

Sanju Samson

पंत के इंजर्ड होने के बाद से भारतीय टीम में विकेटकीपर की जगह खाली है. के एल राहुल नियमित विकेटकीपर नहीं है तो ईशान किशन का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है ऐसे में सैमसन (Sanju Samson) के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी 20 में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है.

ये भी पढे़ं- “ये तो सहवाग का भी बाप निकला…”, यशस्वी जायसवाल ने महज 12 गेंदों में ठोकी फिफ्टी, तो फैंस ने तारीफ में पढ़े जमकर कसीदे

Tagged:

IPL 2023 Sanju Samson RR vs DC