32 सेकंड में संजू सैमसन ने लगाई छक्कों की बौछार, खौफ में कौए, तो बल्लेबाजी देख खुला रह गया बच्चों का मुंह, वायरल हुआ VIDEO

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Sanju Samson Six Video: 32 सेकंड में संजू सैमसन ने लगाई छक्कों की बौछार, खौफ में कौए, तो बल्लेबाजी देख खुला रह गया बच्चों का मुंह

Sanju Samson Six Video: 31 मार्च से आईपीएल 2023 के16वां संस्करण की शुरूआत होने जा रही है. सभी टीमें अपनी अपनी तैयारी में जुट चुकी है. क्रिकेट फैंस इंडिया का त्योहार यानी आईपीएल देखने के लिए बेसब्री के साथ इंतेज़ार कर रहे हैं. राजस्थान रॉयल के खिलाड़ी भी जयपुर पहुंच चुके हैं और जमकर पसीना बहा रहे हैं. इसी बीच राजस्थान रॉयल के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson Six Video) भी नेट अभ्यास के दौरान खूब पसीना और लंबे-लंबे छक्के मारते हुए देखे गए. इसी बीच एक ऐसी घटना घटी जिसकी वीडियो पल भर में वायरल हो गई.

Sanju Samson Six Video: सैमसन के शॉट से कौए को बचानी पड़ी जान

Sanju Samson Six Video: सैमसन के शॉट से कौए को बचानी पड़ी जान Sanju Samson Six Video: सैमसन के शॉट से कौए को बचानी पड़ी जान

दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि संजू सैमसन नेट अभ्यास कर रहे हैं और लंबे-लंबे दर्शनिय शॉट (Sanju Samson Six Video)  खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान संजू एक ऐसा छक्का लगाते हैं जिससे गेंद स्टेडियम कि छत पर बैठे हुए कौए के पास पहुंच जाती है. हलांकि बॉल पहुंचने से पहले कौए अपनी जगह से उड़ जाते हैं और अपनी जान बचा लेता है. इस वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

Sanju Samson Six Video: संजू का छक्का देख फैंस का खुला रह गया मुंह

publive-image

दरअसल संजू (Sanju Samson) अपने अगामी सीज़न को लेकर काफी मेहनत कर रहे हैं. आईपीएल का ये सीज़न उनके लिए काफी खास होने वाला है. यदि संजू इस आईपीएल में अपने बैट से जलवा दिखाते हैं तो वह आने वाले विश्व कप के लिए टीम इंडिया के प्रबल दावेदार होंगे. बहरहाल इस  वीडियो को राजस्थान रॉयल ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से साझा किया है, वीडियो में देख सकते है कि कुछ बच्चे संजू के छक्के की तारिफ भी कर रहे है, जब संजू छक्का (Sanju Samson Six Video) मारते हैं तो बच्चों की आखें खुली की खुली रह जाती हैं.

टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए तैयार

publive-imageगौरतलब है कि टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए संजू सैमसन (Sanju Samson) काफी मेहनत कर रहे हैं. हलांकि वह सूर्या कुमार यादव की जगह ले सकते हैं. चूंकी सूर्या ने वनडे की पिछली 10 इंनिग में एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा हैं. वहीं वनडे मे संजू के शानदार अकड़े हैं संजू ने 11 वनडे मैच में 66 की औसत से 330 रन बनाए है. संजू के आकड़े को देखें तो इनके पास प्रतिभा की कोई कमी नही है और वह टीम इंडिया को मध्यक्रम में अपना योगदान दे सकते हैं.

यह भी पढ़े: “थोड़ी शर्म बची हो तो संन्यास ले ले…”, स्टार्क ने वर्ल्ड कप खेलने के लिए द हंड्रेड लीग से वापस लिया नाम, तो फैंस ने बुमराह को किया जमकर ट्रोल

rajasthan royals Sanju Samson IPL 2023