VIDEO: नेथन की गलती पर तिलक वर्मा से जा भिड़े सैम कुर्रन, कप्तानी के घमंड में खोया आपा, अंपायर के साथ भी की जमकर लड़ाई

author-image
Nishant Kumar
New Update
VIDEO: नेथन की गलती पर तिलक वर्मा से जा भिड़े सैम कुर्रन, कप्तानी के घमंड में खोया आपा, अंपायर के साथ भी की जमकर लड़ाई

सैम कुर्रन: पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 13 रनों से हरा दिया है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को मैच जीतने के लिए 215 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन वह 6 विकेट पर 201 रन ही बना सकी। मुंबई इंडियंस के लिए हालांकि कप्तान रोहित शर्मा के अलावा कैमरून ग्रीन और सूर्यकुमार यादव ने शानदार पारियां खेल। लेकिन टीम को जीत की दहलीज तक नहीं ले जा सके। लेकिन इसी बीच इस मैच की दूसरी पारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पंजाब किंग्स के कप्तान सैम कुर्रन (Sam Curran) तिलक वर्मा (Tilak Varma) और अंपायर से भिड़ते नजर आ रहे हैं। क्या है पूरा माजरा आइये जानते हैं इस खबर के जरिए...

MI vs PBKS: तिलक वर्मा और अंपायर से जा भिड़े सैम कुर्रन

No description available.

दरअसल, पंजाब द्वारा रखे गए 215 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत खराब रही। इस मैच में टीम को दूसरे ओवर में इशान किशन के रूप में पहला झटका लगा, जो केवल 1 रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार बने। लेकिन इसके बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने कैमरून ग्रीन के साथ मिलकर शानदार पारी खेली और पारी को संभाला। रोहित और ग्रीन के आउट होने के बाद सूर्य और डेविड ने पारी को संभाला। लेकिन 18वें ओवर की चौथी गेंद पर सूर्या आउट हो गए।

इसके बाद 19वां ओवर तिलक वर्मा बल्लेबाजी के लिए आए। ऐसे में पंजाब के कप्तान सैम कुर्रन ने नेथन एलिस (Nathan Ellis) को गेंद थमाई। नाथन एलिस ने तीसरी गेंद फेंकी और टीम के साथी डेविड स्ट्राइक पर थे। डेविड के शॉट खेलते ही पंजाब के फील्डर उस एरिया में नहीं थे। मुंबई को जहां एक रन नहीं मिलना चाहिए था, वहां उसे दो रन मिले।

इस दौरान तिलक जब दूसरे छोर पर थे तो सैम को लगा कि गेंद स्टंप्स पर लग गई है पर ऐसा हुआ नहीं। इस दौरान वह तिलक के साथ भिड़ते हुए नजर आए और साथी ही सैम अंपायर से भी भिड़ते दिखाई दिए। नीचे देखा जा सकता है कि वे किस तरह से गुस्से में दिख रहे हैं।

यहां देखें सैम कुर्रन और तिलक का वायरल वीडियो

https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1650011795925655555?s=20

इस मैच सैम कुर्रन का प्रदर्शन कैसा था

No description available.

इसके अलावा सैम कुर्रन के प्रदर्शन की बात करें तो सैम ने इस मैच में धमाकेदार अर्धशतक लगाया था। उन्होंने 29 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली। उनके अलावा हरप्रीत सिंह भाटिया ने 28 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 41 रन बनाए। उनके साथ खेले सैम ने 5वें विकेट के लिए 92 (50) रन की अहम साझेदारी निभाई। बता दें कि पंजाब के नियमित कप्तान शिखर धवन के फिट नहीं होने की वजह से टीम की कप्तानी सैम कर रहे हैं।

Sam Curran Tilak Verma MI vs PBKS Nathan Ellis