भारत की टीम को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैंच में 9 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इस पूरे मुकाबले में बल्लेबाजोंने अपनी असाधारण बल्लेबाजी से टीम मैनेजमेंट समेत मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को भी काफी ज्यादा मायूस किया। वहीं सलामी बल्लेबाज हिटमैन का बल्ला भी तीसरे टेस्ट की दोनों पारियों में खामोश रहा। लेकिन, बल्लेबाजी से निराश करने वाले रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी अजीबो-गरीब हरकत से भारतीय फैंस का दिल जीत लिया है। इसका अंदाजा आप वायरल हो रही इस वीडियो को देख कर लगा सकते है।
Rohit Sharma ने हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में की ऐसी हरकत
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है। वहीं जबसे वह कप्तान बने है तब से हर एक पल का भरपूर आंनद उठा रहे है। वह कभी मैदान में खिलाड़ियों के साथ मस्ती-मजाक करते नजर आते हैं। तो कभी ड्रेसिंग रूम में किंग कोहली और सूर्या के साथ याराना दिखाते हुए। इसी कड़ी में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कप्तान हिटमैन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस अटेंड की।
इस दौरान उन्होंने रिपोर्टर के सभी सवाल के सही-सही जवाब दिए। लेकिन, एक सवाल का जवाब देते हुए वह अजीबो-गरीब हरकत करते हुए कैमरे में कैद हुए। जिसने फैंस का दिल जीत लिया है। दरअसल, रोहित शर्मा कुर्सी पर बैठ कर तरह-तरह के मुंह बना रहे थे। उनके मुंह को देखकर ऐसा लग रहा था कि वह मस्ती मजाक के मूड़ में थे। जिसे देख कर रिपोर्टर्स भी जोर-जोरो से ठहाके लगाकर हंसने लगे।
Rohit Sharma की कप्तानी में टीम इंडिया को मिली पहली हार
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मुकाबले का परिणाम मेहमान टीम के पक्ष में रहा। इस मुकाबले में भारत की टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों क्रम में फिसड्डी साबित हुई। हालांकि, गेंदबाजों ने दूसरी पारी में वापसी जरूर की थी। लेकिन, इस समय ऑस्ट्रलिया 88 रनों की बढ़त हासिल कर चुका था। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए भारतीय बल्लेबाज कमाल की पारी नहीं खेल सके और 163 रनों पर ही ढेर हो गए।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम को खेल के तीसरे दिन मजह 76 रनों का लक्ष्य रखा। जिसे ऑस्ट्रेलिया टीम ने एक विकेट खोकर ही हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले नेथन लायन को 11 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।