MI vs KKR: IPL 2023 के 22 वें मैच में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइ़डर्स की टीमें आमने सामने हैं. वानखेड़े में IPL के मुकाबले हमेशा रोमांचक होते रहे हैं और ये मैच भी कुछ ऐसा ही है. पहली पारी में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से वेंकटेश अय्यर का तूफान देखेने को मिला वहीं दूसरी पारी में मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) का तूफान आया. किशन ने ऐसे ऐसे शॉट लगाए कि कप्तान रोहित शर्मा भी उनके मुरीद हो गए.
किशन के छक्के पर रोहित ने बजाई ताली
मुंबई इंडियंस की पारी की शुरुआत करने आए ईशान किशन (Ishan Kishan) पहली गेंद से ही आक्रामक नजर आए. कोलकाता के सभी गेंदबाजों की धुनाई कर किशन की जद में KKR के अनुभवी गेंदबाज सुनील नरेन आ गए और फिर किशन ने उनको ऐसा छक्का मारा कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी ताली बजाने से खुद को नहीं रोक सके. कोलकाता की तरफ से चौथा ओवर फेंकने आए सुनील नरेन को ईशान किशन ने 94 मीटर लंबा छ्क्का मारा. इस छक्के को देख कप्तान रोहित शर्मा ताली बजाते नजर आए.
https://twitter.com/PankajKripa2013/status/1647584778424844288?s=20
सुनील के ओवर में बने 22 रन
सुनील नरेन के ओवर में ईशान किशन (Ishan Kishan) का जैसे तूफान आया. नरेन के ओवर में 22 रन बने. पहली गेंद पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने चौका जड़ा, दूसरी गेंद वाइड रही और इस पर सिंगल भी आया, दूसरी लीगल गेंद पर किशन रन नहीं बना सके. तीसरी गेंद पर छक्का लगा. चौथी गेंद पर रन नहीं बना. पांचवीं गेंद पर किशन ने छ्क्का और छठी गेंद पर चौका लगाया. इस तरह ओवर में कुल 22 रन बने.
23 गेंदों पर फिफ्टी
मुंबई इंडियंस को कोलकाता ने जीत के लिए 186 रन का लक्ष्य दिया है. ईशान (Ishan Kishan) ने मुंबई को शानदार शुरुआत दिलाई और IPL 2023 का अपना पहला अर्धशतक जड़ दिया है. किशन ने मात्र 23 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की. किशन 25 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए जिसमें 5 छक्के और 5 चौके शामिल थे.